देश की खबरें | देश में अब तक कोविड-रोधी टीके की 157.91 करोड़ से अधिक खुराक दी गई: स्वास्थ्य मंत्रालय

नयी दिल्ली, 15 जनवरी भारत में सोमवार को कोविड-19 रोधी टीकों की 68 लाख से अधिक खुराक दी गईं। इसके साथ ही देश में अब तक टीकों की 157.91 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी।

देर रात तक दिन के आंकड़े को अंतिम रूप दे देने के बाद रोजाना टीकाकरण आंकड़ा बढ़ सकता है।

इस आंकड़े के अनुसार स्वास्थ्य कर्मियों, अग्रिम मोर्चा कर्मियों और 60 साल से अधिक उम्र के गंभीर बीमारी से ग्रस्त लोगों को कोविड-19 रोधी टीकों की 50 लाख से अधिक एहतियाती खुराक दी गयीं।

मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देश में अबतक कोविड-19 रोधी टीकों की 1,57,91,63,478 खुराक दी जा चुकी हैं।

देश में पिछले साल 16 जनवरी को कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान स्वास्थ्यकर्मियों को खुराक देने के साथ शुरू किया गया था। बाद में धीरे-धीरे अन्य उम्रवर्ग को शामिल किया गया। पिछले साल एक मई के बार 18 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों को कोविड-19रोधी टीका देने का फैसला किया गया।

इस साल तीन जनवरी से 15-18 साल के किशारों को यह टीका देने का निर्णय लिया गया। भारत 10 जनवरी से स्वास्थ्यकर्मियों, अग्रिममोर्चा कर्मियों एवं 60 साल से अधिक उम्र के गंभीर बीमारी वाले बुजुर्गों को एहतियाती खुराक देने लगा है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)