कोलकाता, 19 अप्रैल पश्चिम बंगाल की तीन लोकसभा सीट पर 56.26 लाख मतदाताओं में से 15 प्रतिशत से अधिक ने शुक्रवार सुबह नौ बजे तक अपने मताधिकार का प्रयोग किया। एक निर्वाचन अधिकारी ने यह जानकारी दी।
लोकसभा चुनाव के पहले चरण में कूचबिहार, अलीपुरद्वार और जलपाईगुड़ी सीट पर मतदान जारी है।
निर्वाचन अधिकारी ने कहा, ‘‘ सुबह नौ बजे तक कूचबिहार में 15.26 प्रतिशत मतदान हुआ जबकि अलीपुरद्वार और जलपाईगुड़ी में क्रमश: 15.91 प्रतिशत तथा 14.13 प्रतिशत मतदान हुआ।’’
तीनों सीटें आरक्षित हैं। कूचबिहार तथा जलपाईगुड़ी अनुसूचित जाति के लिए और अलीपुरद्वार अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हैं।
केंद्रीय मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी के नेता निसिथ प्रमाणिक समेत कुल 37 उम्मीदवार राज्य के उत्तरी हिस्से के इन तीन निर्वाचन क्षेत्रों से चुनावी मैदान में हैं।
मतदान सुबह सात बजे आरंभ हुआ और शाम छह बजे तक जारी रहेगा।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)