Delhi Shocker: दिल्ली में 1,300 किलोग्राम से अधिक अवैध पटाखे जब्त, तीन लोग गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी के कई इलाकों से 1,300 किलोग्राम से अधिक अवैध पटाखे जब्त करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी.

Arrest (img: tw)

नयी दिल्ली, 13 अक्टूबर : दिल्ली पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी के कई इलाकों से 1,300 किलोग्राम से अधिक अवैध पटाखे जब्त करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि आरोपियों की पहचान मनोज कुमार, संजय अत्री और विपिन कुमार के रूप में हुई है. उन्होंने कहा कि मनोज कुमार प्रतिबंधित पटाखे बेचने में शामिल था और अत्री पटाखों की आपूर्ति करता था.

पुलिस उपायुक्त (अपराध) सतीश कुमार ने कहा, “दो गोदामों से कुल 1,323 किलोग्राम प्रतिबंधित पटाखे जब्त किए गए. दोनों गोदामों के मालिक और पटाखे की आपूर्ति करने वाले वाहन चालक को पकड़ लिया गया है.” उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने शुक्रवार को बाहरी दिल्ली के बापरोला गांव में छापेमारी की और अवैध पटाखे जब्त किए. पुलिस के अनुसार पहले मनोज कुमार और वाहन चालक संजय अत्री को पकड़ा गया. यह भी पढ़ें : दिल्ली सरकार के 12 वित्तपोषित कॉलेज की तीसरी तिमाही की किस्त जारी, सीएम आतिशी ने दी मंजूरी

पूछताछ के दौरान दोनों ने खुलासा किया कि वे प्रेम नगर और किराड़ी इलाकों में पटाखों की आपूर्ति करते थे. डीसीपी ने कहा, “दोनों ने एक और गोदाम के बारे में बताया, जहां से विपिन को गिरफ्तार किया गया. हमने मामले की विस्तृत जांच शुरू कर दी है.”

Share Now

\