मुंबई में पिछले साल अप्रैल के बाद से 15 लाख से अधिक लोग बिना मास्क के पकड़े गये हें

कोरोना वायरस महमारी के बीच मुंबई के स्थानीय निकाय विभाग ने पिछले साल अप्रैल से लेकर अब तक सार्वजनिक स्थानों पर बिना मास्क के 15 लाख से अधिक लोगों को पकड़ा है और उनसे 30 करोड़ रुपये से अधिक का जुर्माना वसूल किया है. एक अधिकारी ने बुधवार को इसकी जानकारी दी.

मास्क (Photo Credits: Pixabay)

मुंबई, 17 फरवरी : कोरोना वायरस महमारी (Coronavirus Pandemic) के बीच मुंबई के स्थानीय निकाय विभाग ने पिछले साल अप्रैल से लेकर अब तक सार्वजनिक स्थानों पर बिना मास्क के 15 लाख से अधिक लोगों को पकड़ा है और उनसे 30 करोड़ रुपये से अधिक का जुर्माना वसूल किया है. एक अधिकारी ने बुधवार को इसकी जानकारी दी . बृहन्मुंबई नगर निगम के एक अधिकारी ने बताया कि अकेले सोमवार को 13,008 लोग पकड़े गये हैं और उनसे 26,01,600 रुपये जुर्माने के तौर पर वसूला गया है.

महाराष्ट्र में कोविड-19 के ताजा बढ़ रहे मामलों से चिंतित प्रदेश के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने मंगलवार को लोगों से सरकार के दिशा निर्देशों का पालन करने तथा मास्क पहनने और सामाजिक दूरी बनाये रखने अथवा लॉकडाउन के दूसरे दौर का सामना करने के लिये तैयार रहने को कहा. यह भी पढ़ें : Coronavirus: मेयर किशोरी पेडनेकर ने मुंबईकरों को चेताया, कहा- सावधानी नही बरती तो फिर हो सकता है लॉकडाउन

बीएमसी सार्वजनिक स्थानों पर मास्क नहीं पहनने पर दो सौ रुपये का जुर्माना लगाता है. अधिकारी ने बताया कि एक अप्रैल 2020 से इस साल 15 फरवरी तक नगर निकाय ने 15,16,398 लोगों को सार्वजनिक स्थानों पर बिना मास्क के पकड़ा और उनसे 30,69,09,800 रुपये का जुर्माना वसूल किया .

Share Now

\