Covaxin Vaccine: इमर्जेंसी इस्तेमाल की मंजूरी देने के लिए डब्ल्यूएचओ ने भारत बायोटेक से मांगी अधिक जानकारी
वैक्सीनेशन (Photo Credits: PTI)

न्यूयॉर्क/जिनेवा: विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कहा है कि भारत बायोटेक (Bharat Biotech) को अपने कोवैक्सीन टीके (Covaxine) को आपात इस्तेमाल के लिये सूचीबद्ध कराने को लेकर और अधिक जानकारी देनी होगी. विश्व स्वास्थ्य संगठन की वेबसाइट पर जारी एक दस्तावेज में कहा गया है कि भारत बायोटेक ने 19 अप्रैल को रुचि की अभिव्यक्ति पेश की थी. इस संबंध में और अधिक जानकारी की जरूरत है. COVID-19 Vaccine: राज्यों को अगले तीन दिन में टीके की 48 लाख खुराकें मिलेंगी- केंद्र

दस्तावेज के अनुसार मई-जून 2021 में इस संबंध में एक बैठक आयोजित होने की उम्मीद है.

एजेंसी ने कहा कि यदि मूल्यांकन के लिये प्रस्तुत किया गया उत्पाद सूचीबद्ध करने के मानदंडों पर खरा उतरता है तो डब्ल्यूएचओ व्यापक रूप से इसके परिणाम प्रकाशित करेगा. आपातकालीन उपयोग सूचीकरण प्रक्रिया की अवधि वैक्सीन निर्माता द्वारा प्रस्तुत किए गए आंकड़ों की गुणवत्ता और डब्ल्यूएचओ के मानदंडों को पूरा करने वाले आंकड़ों पर निर्भर करती है.

इस बीच, हैदराबाद स्थित भारत बायोटेक इंटरनेशनल लिमिटेड ने सरकार को बताया है कि वह कोवैक्सीन टीके को आपात इस्तेमाल के लिये सूचीबद्ध कराने को लेकर 90 प्रतिशत दस्तावेज पहले ही डब्ल्यूएचओ के पास जमा करा चुकी है. शेष दस्तावेज जून तक जमा कराए जाने की उम्मीद है. सोमवार को नयी दिल्ली में सूत्रों ने यह जानकारी दी.