जरुरी जानकारी | एमओपीई ने पाथकाइंड डायग्नोस्टिक्स में 194.4 करोड़ रुपये का निवेश किया

मुंबई, 20 मई मोतीलाल ओसवाल प्राइवेट इक्विटी (एमओपीई) ने शुक्रवार को कहा कि उसके प्रबंधन के अधीन एक फंड ने अज्ञात हिस्सेदारी के लिए पाथकाइंड डायग्नोस्टिक्स में 2.5 करोड़ डॉलर यानी 194.4 करोड़ रुपये का निवेश किया है।

एमओपीई के निदेशक और प्रवर्तक एकलव्य जुनेजा ने कहा कि इस राशि का उपयोग दक्षिण भारत में विस्तार समेत आईटी बुनियादी ढांचे और डिजिटल बाजार प्रयासों को और विकसित करने के लिए किया जाएगा।

स्वास्थ्य जांच सेवाएं देने वाली पाथकाइंड डायग्नोस्टिक श्रृंखला की शुरुआत संजीव वशिष्ठ ने वर्ष 2016 में की थी। वर्तमान में इसके 23 राज्यों में 75 से अधिक लैब और 2,000 विशिष्ठ संग्रह केंद्र हैं।

एमओपीई के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी विशाल तुलस्यान ने कहा कि डायग्नोस्टिक क्षेत्र अगले दशक में 30 अरब डॉलर तक बढ़ने के लिए तैयार है। इसके लिए पाथकाइंड नए निवेश और गुणवत्ता परीक्षण प्रदान करने पर अपना ध्यान केंद्रित करने के माध्यम से नेतृत्व करने के लिए तैयार है।

जुनेजा ने कहा कि अगले छह महीनों में यह दक्षिण भारत में एक अखिल भारतीय कंपनी बनने के लिए विस्तार करेगा।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)