नयी दिल्ली, 18 सितम्बर भारतीय मौसम विभाग ने शुक्रवार को कहा कि पश्चिमी राजस्थान से दक्षिण पश्चिम मानसून की वापसी अगले सप्ताह के अंत तक शुरू होने की उम्मीद है।
विभाग ने कहा कि अगले दो दिनों में मानसून के वापसी के लिए स्थितियां अनुकूल होने की उम्मीद है। उत्तर भारत के मैदानी क्षेत्रों में तापमान सामान्य से ऊपर दर्ज किया जा रहा है।
भारतीय मौसम विभाग के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने कहा, ‘‘ये उन मौसम के ‘पैटर्न’ में से एक है जो हम तब देखते हैं कि जब मानसून की वापसी के लिए स्थितियां अनुकूल होती हैं। 20 सितंबर से हम पश्चिम राजस्थान में मानसून की बारिश की संभावना नहीं देखते हैं।’’
आईएमडी ने इस वर्ष मानसून की वापसी की तारीखों को संशोधित किया है।
नयी सारणी के अनुसार, मानूसन के 17 सितंबर को वापस जाने की उम्मीद थी। हालांकि, बंगाल की खाड़ी में एक कम दबाव का क्षेत्र होने के कारण इसकी वापसी में देरी हुई है।
पश्चिम राजस्थान से मानसून की वापसी से ठंड के लिए स्थितियां अनुकूल बनती हैं।
मध्य और दक्षिण भारत के कई हिस्सों में अगले दो दिनों के दौरान भारी वर्षा होने की उम्मीद है।
आईएमडी ने केरल, गोवा और कर्नाटक एवं महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में शनिवार के लिए आरेंज चेतावनी जारी की है।
अभी तक देश में सामान्य से सात प्रतिशत अधिक वर्षा हुई है।
.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)