नयी दिल्ली, 28 जून : दिल्ली में 30 जून या एक जुलाई को मॉनसून की पहली बारिश हो सकती है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी. राष्ट्रीय राजधानी में दक्षिण पश्चिमी मॉनसून का आगमन आमतौर 27 जून तक होता है. आईएमडी के वरिष्ठ वैज्ञानिक आर. के. जेनामनी ने कहा कि 30 जून को शहर में अच्छी बारिश होने का अनुमान है, और बृहस्पतिवार या शुक्रवार को मॉनसून के आगमन की घोषणा की जा सकती है.
उन्होंने कहा कि अगले 24 घंटे में उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर और उत्तर प्रदेश में मॉनसून के बढ़ने की स्थिति बन रही है. उन्होंने कहा कि इन क्षेत्रों में पूर्वा हवाओं के चलने में वृद्धि हुयी है और आर्द्रता बढ़ी है. उन्होंने कहा, “उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा और दिल्ली के बाकी हिस्सों तक मॉनसून के बढ़ने की स्थितियां बन रही हैं.” यह भी पढ़ें : Assam: असम में ट्रेन से एक करोड़ की हेरोइन बरामद, एक धरा गया
जेनामनी ने कहा कि पिछले कुछ दिनों में उमस बढ़ी है हालांकि, तापमान 41-42 डिग्री सेल्सियस के बीच कायम है. उन्होंने बताया कि मॉनसून से पहले की गतिविधि के चलते बुधवार शाम को राष्ट्रीय राजधानी में हल्की बारिश होने की उम्मीद है जिससे गर्मी से राहत मिलेगी. आईएमडी ने 30 जून को शहर में मध्यम बारिश का ‘ऑरेंज’ अलर्ट जारी किया है. उन्होंने कहा कि एक जुलाई को अधिकतम तापमान घटकर 33-34 डिग्री सेल्सियस रह जाएगा.