देश की खबरें | राजस्थान के अधिकांश भागों में आगामी दिनों में मानसून सक्रिय रहने की संभावना

जयपुर, 20 जुलाई राजस्थान में पिछले 24 घंटों के दौरान कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम और कहीं-कहीं भारी बारिश हुई। राज्य के अधिकांश भागों में आगामी दिनों में मानसून सक्रिय रहने की संभावना है।

मौसम विभाग के अनुसार बृहस्पतिवार सुबह साढ़े आठ बजे तक जालोर के सांचौर में आठ सेंटीमीटर, राजसमंद के नाथद्वारा में छह सेंटीमीटर, उदयपुर के सलूंबर में पांच सेंटीमीटर, बीकानेर के कोलायत में पांच सेंटीमीटर, चूरू के रतनगढ़ में पांच सेंटीमीटर और अन्य कई स्थानों पर चार सेंटीमीटर तक बारिश दर्ज की गई।

विभाग के अनुसार बृहस्पतिवार सुबह से शाम तक बीकानेर में 23.8 मिलीमीटर (मिमी), जालौर में 16.5 मिमी, जयपुर में 11 मिमी, सीकर में सात मिमी, चित्तौड़गढ़ में छह मिमी, डबोक (उदयपुर) में 1.2 मिमी वर्षा हुई।

राज्य के अधिकांश हिस्सों में बृहस्पतिवार को अधिकतम तापमान 38.4 डिग्री सेल्सियस से लेकर 33.3 डिग्री सेल्सियस रहा। बुधवार रात का तापमान 24 डिग्री सेल्सियस से लेकर 28 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा।

जयपुर मौसम केन्द्र के प्रवक्ता ने बताया कि वर्तमान में उत्तर-पश्चिमी बंगाल की खाड़ी एवं उड़ीसा तट पर एक कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है तथा एक और नया कम दबाव का क्षेत्र 24 जुलाई को उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी में बनने की प्रबल संभावना है।

उन्होंने बताया कि इस तंत्र के प्रभाव से राज्य में आगामी एक सप्ताह के दौरान अधिकतर भागों में मानसून सक्रिय रहने की संभावना है, फलस्वरूप राज्य के अधिकांश भागों में हल्के से मध्यम बारिश जबकि आगामी दो दिनों के दौरान दक्षिणी एवं पश्चिमी राजस्थान में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)