Durand Cup 2023: डूरंड कप के एक ही ग्रुप में मोहन बागान और ईस्ट बंगाल
चिर-प्रतिद्वंद्वी मोहन बागान सुपर जायंट्स और ईस्ट बंगाल एफसी को तीन अगस्त से तीन सितंबर तक होने वाले 132वें डूरंड कप फुटबॉल टूर्नामेंट में एक ही ग्रुप में रखा गया है.
कोलकाता, 10 जुलाई चिर-प्रतिद्वंद्वी मोहन बागान सुपर जायंट्स और ईस्ट बंगाल एफसी को तीन अगस्त से तीन सितंबर तक होने वाले 132वें डूरंड कप फुटबॉल टूर्नामेंट में एक ही ग्रुप में रखा गया है.
इन दोनों टीमों के बीच सत्र का पहला मुकाबला टूर्नामेंट के ग्रुप चरण में होगा. इस ग्रुप में इस सत्र में इंडियन सुपर लीग के लिए क्वालीफाई करने वाली टीम राउंड ग्लास पंजाब एफसी और बांग्लादेश सेना टीम भी है। टूर्नामेंट का कार्यक्रम अभी घोषित होना बाकी है. एशिया के इस सबसे पुराने टूर्नामेंट में 24 टीमों को छह समूहों में बांटा गया है. ग्रुप की शीर्ष टीम और दूसरे स्थान की दो सर्वश्रेष्ठ टीम नॉकआउट चरण के लिए क्वालीफाई करेगी. यह भी पढ़ें: डूरंड कप ट्रॉफी टूर बड़े उत्साह के साथ मुंबई में आयोजित
कोलकाता ग्रुप ए, बी और सी के मैचों की मेजबानी करेगा जबकि ग्रुप डी, ग्रुप ई के दो मैचों को छोड़कर बाकी मुकाबले गुवाहाटी के इंदिरा गांधी एथलेटिक स्टेडियम और कोकराझार के साइ (भारतीय खेल प्राधिकरण) केंद्र के मैदान में आयोजित किये जायेंगे.
गत चैंपियन बेंगलुरु एफसी की टीम ग्रुप सी में केरल ब्लास्टर्स और 2019 की चैंपियन गोकुलम केरल के साथ है। इस ग्रुप में केरल की इन दो टीमों के अलावा भारतीय वायु सेना चौथी टीम है.
टूर्नामेंट में 27 साल के अंतराल के बाद विदेशी भागीदारी की भी वापसी हुई है और बांग्लादेश सेना टीम को ग्रुप ए में रखा गया है, वहीं दूसरी विदेशी टीम को ग्रुप ई में रखा गया है.
टूर्नामेंट में फाइनल सहित कुल 43 मैच होंगे। इसमें से चार क्वार्टर फाइनल में से दो गुवाहाटी और कोकराझार में होंगे, जबकि बाकी नॉकआउट मुकाबले कोलकाता में होंगे.
ग्रुप :
ग्रुप ए: मोहन बागान सुपर जाइंट, ईस्ट बंगाल, राउंड ग्लास पंजाब एफसी और बांग्लादेश सेना.
ग्रुप बी: मुंबई सिटी एफसी, जमशेदपुर एफसी, मोहम्मडन स्पोर्टिंग और भारतीय नौसेना.
ग्रुप सी: बेंगलुरु एफसी, केरल ब्लास्टर्स, गोकुलम केरल और भारतीय वायु सेना.
ग्रुप डी: नॉर्थ ईस्ट यूनाइटेड एफसी, एफसी गोवा, शिलांग लाजोंग एफसी.
ग्रुप ई: हैदराबाद एफसी, चेन्नइयिन एफसी, दिल्ली एफसी और त्रिभुवन सेना फुटबॉल क्लब (नेपाल).
ग्रुप एफ: ओडिशा एफसी, राजस्थान यूनाइटेड एफसी, भारतीय सेना और बोडोलैंड टीम.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)