नई दिल्ली, 14 नवंबर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) 15 नवंबर को मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के अपने दौरे के दौरान पुनर्विकसित रानी कमलापति रेलवे स्टेशन (Rani Kamalapati Railway Station) का उद्घाटन करेंगे. एक आधिकारिक बयान में रविवार को यह जानकारी दी गई. यह भी पढ़े: Purvanchal Expressway: यूपी दौरे पर पीएम मोदी, 16 नवंबर को पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का करेंगे उद्घाटन
रेल मंत्रालय ने कहा कि प्रधानमंत्री मध्य प्रदेश में रेलवे की कई पहल को राष्ट्र को समर्पित करेंगे. इनमें आमान परिवर्तन और विद्युतीकृत उज्जैन-फतेहाबाद चंद्रावतीगंज बड़ी लाइन खंड, भोपाल-बरखेड़ा खंड में तीसरी रेललाइन, रेललाइन परिवर्तन और विद्युतीकृत मथेला-निमाड़ खीरी बड़ी लाइन खंड और विद्युतीकृत गुना-ग्वालियर खंड शामिल हैं. प्रधानमंत्री मोदी उज्जैन-इंदौर और इंदौर-उज्जैन के बीच दो नई मेमू ट्रेनों को भी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे.
PM Narendra Modi will inaugurate the redeveloped Rani Kamlapati Railway Station in Bhopal during his visit to Madhya Pradesh tomorrow: PMO pic.twitter.com/aNuCMVhsWQ
— ANI (@ANI) November 14, 2021
गोंड साम्राज्य की बहादुर और निडर रानी कमलापति के सम्मान में पुनर्विकसित मध्य प्रदेश के पहले विश्वस्तरीय रेलवे स्टेशन को रानी कमलापति रेलवे स्टेशन का नाम दिया गया है. सार्वजनिक निजी भागीदारी (पीपीपी) के तहत पुनर्विकसित स्टेशन को आधुनिक विश्व स्तरीय सुविधाओं के साथ पर्यावरण-अनुकूल इमारत के रूप में डिजाइन किया गया है और इसमें दिव्यांगजनों के लिए आवागमन में सहूलियत को भी ध्यान में रखा गया है. स्टेशन को परिवहन के विभिन्न साधनों के एकीकृत हब के रूप में भी विकसित किया गया है.