श्रीनगर, 13 जनवरी : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को कहा कि वह जम्मू कश्मीर के लोगों से किए गए अपने वादों को पूरा करेंगे. परोक्ष रूप से उनका यह इशारा मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला द्वारा राज्य का दर्जा बहाल करने की जोरदार मांग की ओर था. मोदी यहां कश्मीर को सोनमर्ग से जोड़ने वाली 6.4 किलोमीटर लंबी रणनीतिक सुरंग का उद्घाटन करने के बाद एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे. इस सुरंग का निर्माण 2,700 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है.
इससे पहले अपने संबोधन के दौरान अब्दुल्ला ने पिछले साल सितंबर में विधानसभा चुनावों से पहले प्रधानमंत्री द्वारा किए गए वादे के अनुसार जम्मू कश्मीर का राज्य का दर्जा बहाल करने पर जोर दिया और कहा, “मेरा दिल मानता है कि आप जल्द ही इस वादे को पूरा करेंगे.” प्रधानमंत्री ने जम्मू-कश्मीर का राज्य का दर्जा बहाल करने की मांग का जिक्र किए बगैर कहा, “आपको विश्वास करना होगा कि यह मोदी है और वह अपने वादे पूरे करता है. हर चीज के लिए एक सही समय होता है और सही चीजें सही समय पर ही होंगी.” यह भी पढ़ें : Mahakumbh 2025: महाकुंभ की व्यवस्था से उमा भारती हुईं प्रसन्न, सीएम योगी की तारीफ की
अब्दुल्ला ने मोदी का स्वागत करते हुए पिछले साल अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर दिए गए उनके भाषण का जिक्र किया और कहा, “आपने अपने कार्यक्रम में तीन बहुत महत्वपूर्ण बिंदु रखे. आपने ‘दिल की दूरी’ और ‘दिल्ली से दूरी’ की बात की और कहा कि आप इन दोनों चीजों को खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं.” उन्होंने कहा कि यह सम्मान की बात है कि प्रधानमंत्री ने 15 दिनों के भीतर जम्मू-कश्मीर में दो महत्वपूर्ण परियोजनाओं का उद्घाटन किया. पिछले सप्ताह मोदी ने जम्मू रेलवे मंडल का डिजिटल माध्यम से उद्घाटन किया था. अब्दुल्ला ने प्रधानमंत्री को उनके वादे पर कायम रहने के लिए धन्यवाद देते हुए कहा, “ऐसी परियोजनाओं से न केवल दिलों की दूरी कम होती है, बल्कि दिल्ली से दूरी भी कम होती है.’’
मुख्यमंत्री ने कहा कि लोग अक्सर उनसे मिलते हैं और पूछते हैं कि जम्मू-कश्मीर का राज्य का दर्जा कब बहाल होगा. उन्होंने कहा, “मेरा दिल कहता है कि प्रधानमंत्री जी, आप बहुत जल्द जम्मू-कश्मीर के लोगों से किया अपना तीसरा वादा पूरा करेंगे. और जम्मू-कश्मीर को एक बार फिर राज्य का दर्जा मिलेगा.” प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि जम्मू-कश्मीर देश का ताज है और वह चाहते हैं कि यह सुंदर और समृद्ध बने. उन्होंने कहा, “जम्मू-कश्मीर में शांति का माहौल है और हमने इसका पर्यटन पर असर देखा है. कश्मीर आज विकास की नयी गाथा लिख रहा है.” उन्होंने कहा कि कश्मीर घाटी जल्द ही रेलगाड़ी से जुड़ जाएगी और इसे लेकर लोगों में उत्साह है. मोदी ने पिछले वर्ष 20 अक्टूबर में यहां जेड-मोड़ सुरंग के पास हुए आतंकवादी हमले में मारे गए सात लोगों को भी श्रद्धांजलि अर्पित की.
सुरंग का उद्घाटन करने के बाद प्रधानमंत्री इसके अंदर गए और परियोजना से जुड़े अधिकारियों से बातचीत की. उन्होंने उन निर्माण श्रमिकों से भी मुलाकात की, जिन्होंने सुरंग का निर्माण पूरा करने के लिए कठिन परिस्थितियों में काम किया. उद्घाटन के दौरान केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला भी मौजूद थे.
पिछले साल सितंबर-अक्टूबर में हुए विधानसभा चुनावों के बाद मोदी की यह पहली जम्मू-कश्मीर यात्रा है. मध्य कश्मीर के गांदरबल जिले में गगनगीर और सोनमर्ग के बीच बनाई गई 6.5 किलोमीटर लंबी दो लेन वाली सुरंग में आपात स्थिति के लिए समानांतर 7.5 मीटर चौड़ा निकासी मार्ग भी है. यह सुरंग दो दिशाओं के यातायात के लिए होगी. समुद्र तल से 8,650 फुट की ऊंचाई पर स्थित यह सुरंग भूस्खलन और हिमस्खलन वाले मार्गों से अलग लेह के रास्ते श्रीनगर और सोनमर्ग के बीच सभी मौसम में संपर्क को कायम रखेगी. इतना ही नहीं 6,800 करोड़ रुपये की लागत वाली जोजिला सुरंग के पूरा हो जाने के बाद श्रीनगर-लेह मार्ग सभी मौसमों के लिए उपयुक्त हो जाएगा. जोजिला सुरंग के 2028 तक पूरा होने की उम्मीद है.