कोलकाता, 31 जनवरी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सात फरवरी को पश्चिम बंगाल में हल्दिया का दौरा करेंगे और तेल एवं गैस क्षेत्र में कई ढांचागत परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। यह जानकारी केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने दी।
इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (आईओसी) ने एक बयान में कहा कि इन परियोजनाओं में 347 किलोमीटर लंबी डोभी-दुर्गापुर प्राकृतिक गैस पाइपलाइन भी शामिल है जिसे गेल ने 2433 करोड़ रुपये की लागत से बनाया है।
पाइपलाइन महत्वाकांक्षी प्रधानमंत्री ऊर्जा गंगा परियोजना का हिस्सा है।
केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री ने ट्वीट किया, ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के दौरे से पहले हल्दिया में तेल उद्योग की बैठक की, जहां वह 4742 करोड़ रुपये की तेल, गैस एवं सड़क परियोजना राष्ट्र को समर्पित करेंगे। बंगाल के विकास की इस यात्रा के यादगार क्षण का हिस्सा बनने के लिए मैंने तेल उद्योग के अपने परिवार के सदस्यों को आमंत्रित किया है।’’
आईओसी ने बयान में कहा कि परियोजना के चरण में इसने रोजगार के 15 लाख कार्य दिवस सृजित किए और इससे झारखंड के सिंदरी में एचयूआरएल उर्वरक संयंत्र को फिर से पटरी पर लाने में मदद मिलेगी। साथ ही दुर्गापुर में मैटिक्स उर्वरक संयंत्र को गैस की आपूर्ति होगी।
प्रधानमंत्री हल्दिया में एक एलपीजी आयात टर्मिनल को भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे जिसे भारत पेट्रोलियम ने 1100 करोड़ रुपये की लागत से बनाया है। इससे क्षेत्र में रसोई ईंधन की बढ़ती मांग को पूरा किया जा सकेगा।
वह कुछ परियोजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे।
बयान में कहा गया है कि कार्यक्रम में पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को भी आमंत्रित किया गया है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY