Mallikarjun Kharge on PM Modi: चीन के भारतीय सीमा में 'घुसने' के समय सो रहे थे मोदी- मल्लिकार्जुन खरगे
Credit- ( ANI, Twitter X )

जयपुर, 4 अप्रैल : कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी पर आरोप लगाया क‍ि वह चीन के भारतीय इलाके में ‘घुसने’ के समय ‘‘सो’’ रहे थे. इसके साथ ही कांग्रेस नेता ने कहा कि मोदी देश के बारे में नहीं सोचते बल्कि गांधी परिवार को अपशब्द कहते रहते हैं. खरगे ने आरोप लगाया, ‘‘मोदी हर किसी को डरा रहे हैं और झूठों के सरदार हैं.’’ खरगे चित्तौड़गढ़ में कांग्रेस उम्मीदवार उदयलाल आंजना के समर्थन में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि मोदी उस आजादी, लोकतंत्र व संविधान को कुचलने की कोशिश कर रहे हैं, जिसके कारण उनको सम्मान मिला है. प्रधानमंत्री पर कटाक्ष करते हुए खरगे ने कहा,‘‘मोदी जी कहते हैं 56 इंच की छाती है मेरी ... मैं नहीं डरूंगा. अरे भाई आप नहीं डरते तो फिर चीन को हमारा बहुत सा हिस्सा क्यों छोड़ दिया? वो अंदर घुस के आ रहे हैं ... आप क्या नींद ले रहे हो? क्या नींद की गोली खाये हो?’’

उन्होंने कहा, ‘‘... तो (मोदी) देश के लिए कभी कुछ सोचते नहीं.. सिर्फ गांधी परिवार को गालियां देना, हमको गालियां देना... यही काम करते हैं. देश के लोगों को सताकर और तबाह करके उनको अपने साथ लेना चाहते हैं. सब जगह प्रवर्तन निदेशालय (ईडी), केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) और आयकर को उन्होंने पीछे लगाया हुआ है. मैं यह कहूंगा कि ये हमेशा झूठ बोलते रहते हैं.’’ खरगे ने कहा कि लोग न तो मोदी पर, न ही उनकी गारंटी पर भरोसा करें. उन्होंने कहा कि मोदी जी की एक भी गारंटी पूरी नहीं हुई, न दो करोड़ नौकरी आई, न 15 लाख रुपये आये, किसानों की न आमदनी बढ़ी न तो न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) बढ़ा. यह भी पढ़ें : CM Yogi Gau Seva Video: गोरखपुर में सीएम योगी का दिखा गौ प्रेम, गायों को चना और गुड़ खिलाते नजर आए मुख्यमंत्री

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा,‘‘आपने पुरानी गारंटी लागू नहीं की अब आगे की गारंटी का क्या है? जो आदमी पुरानी गारंटी को अमल में नहीं लाता उसके आगे की बातों पर कैसे भरोसा कर सकते हैं. तो मोदी की गारंटी पर भरोसा मत करो, मोदी जी के ऊपर भी भरोसा मत करो.’’ उन्होंने कहा,‘‘मेरा कहना यही है मोदी सबको डरा रहे हैं, धमकाते हैं लेकिन कांग्रेस के लोग डरने वाले नहीं है. वो हिम्मत से लड़ने वाले हैं. अगर आप उन्हें डराना धमकाना चाहते हैं, तो मोदी जी ये नहीं होने वाला है. आपसे भी ज्यादा लड़ना हमने सीखा है. आपने सिर्फ बात करनी सीखी है. हमने त्याग करना भी सीखा है, लड़ना भी सीखा है और लोगों की भलाई करनी भी सीखी है.’’ खरगे ने कहा कि जिस समय देश में सुई नहीं बनती थी उस देश में जवाहर लाल नेहरू व इंदिरा गांधी ने रॉकेट बनाने का काम किया. अलग-अलग पार्टियों के नेताओं को भाजपा में शामिल करने की घटनाओं पर कटाक्ष करते हुए खरगे ने कहा,‘‘भ्रष्टाचारियों को लेकर आप हुकूमत करते हैं और दूसरों को भ्रष्टाचारी बताते हैं?’’

उन्होंने कहा, ‘‘मोदी सबको डरा रहे हैं. वो हमेशा भ्रष्टाचार व भ्रष्टाचारियों को खत्म करने की बात करते हैं. लेकिन बहुत से कांग्रेस पार्टी के लोग जिनके ऊपर धब्बा लगा था... आपने कहा कि ये लोग भ्रष्ट हैं टीएमसी .. आप... राकांपा के लोगों को कहा कि ये भ्रष्ट हैं लेकिन सब भ्रष्टों को उन्होंने (अपनी पार्टी में) ले लिया. ऐसे (भ्रष्ट बताए गए) 25 लोगों को उन्होंने लिया. उनमें से दो लोगों के ऊपर लगे आरोप खत्म कर दिए, बाकी 23 के मामले में भी कार्रवाई चल रही है.’’ कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया, ‘‘भ्रष्टाचारी को लेकर आप हुकुमत करते हो और दूसरों को भ्रष्टाचारी बोलते हो.. ये (अमित) शाह के पास बहुत बड़ी वाशिंग मशीन है... वे उस वाशिंग मशीन में एक-एक (भ्रष्टाचारी) को साफ करके बाहर ला रहे हैं और सभी ने अब (लोकसभा) टिकट भी ले लिये. अरे भाई जब तक हमारे पास थे वो भ्रष्ट थे? तुम्हारे पास आने के बाद एक महीने में साफ-सुथरे हो गये? ऐसा मोदी जी का स्वभाव है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘ये सब झूठे हैं और मोदी जी झूठों के सरदार हैं.’’

परिवारवाद को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधे जाने पर पलटवार करते हुए खरगे ने कहा, ‘‘हमेशा यही कहते हैं कि परिवारवाद.... परिवारवाद? गांधी परिवार की बात करते हो. मुझे बताओ 1989 से गांधी परिवार का कोई सदस्य इस देश का प्रधानमंत्री बना है? कोई मंत्री बना है?... फिर भी परिवारवाद की बात करते हैं. उस परिवार ने तो देश की एकता के लिए अपनी जान दे दी.’’ खरगे ने कहा कि जब सोनिया गांधी के पास बहुमत था तो उन्होंने खुद प्रधानमंत्री बनने के बजाय एक अर्थशास्त्री मनमोहन सिंह को यह पद दिया. उन्होंने कहा कि मणिपुर में दंगे हो रहे, लूट हो रही और घर तबाह हो रहे हैं, लेकिन वे (मोदी) वहां नहीं जा रहे. खरगे ने कहा, ‘‘वह पूरे देश में चुनाव प्रचार करते फिरते हैं, विदेश में अब तक 14 बार जाकर लौट आए लेकिन एक दिन के लिए भी मणिपुर में नहीं गए. ये देशभक्त हैं, देश की चिंता करने वाले लोग हैं? क्यों नहीं गए भाई?’’

आजादी की लड़ाई में भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के योगदान पर सवाल उठाते हुए खरगे ने कहा,‘‘आपके लोग, आपके नेता, आरएसएस के, आपके भाजपा के कार्यकर्ता... कितने लोग आजादी पाने के लिए मरे या फांसी के फंदे पर चढ़े? हमारे लोग आजादी के लिए फांसी के फंदे पर चढ़े, मरे, लाठियां खाईं. वो कांग्रेस पार्टी के लोग लड़े.’’ कांग्रेस नेता ने कहा,‘‘हमने देश को बचाया. आजादी दिलाई. लोकतंत्र को बचाया. संविधान को बचाया इसलिए मोदी जी आप इस देश के प्रधानमंत्री बन सके. आज जिस आजादी की वजह से, जिस संविधान व लोकतंत्र की वजह से आपका उत्थान हुआ और आपको सम्मान मिला, उसी को कुचलने की कोशिश कर रहे हैं.’’ रैली को कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा व कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने भी संबोधित किया.