दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साझा किया मोढेरा के प्रसिद्ध सूर्य मंदिर का भव्य नजारा, देखें Video
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Photo Credits: ANI)

नई दिल्ली, 26 अगस्त: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने बुधवार को अपने गृह राज्य गुजरात के मेहसाणा में स्थित मोढेरा के प्रसिद्ध सूर्य मंदिर का एक वीडियो साझा किया और कहा कि बरसात के मौसम में यह मंदिर अद्भुत और भव्य छटा बिखेरता है. मोदी ने वीडियो साझा करने के साथ ट्वीट किया, "मोढेरा का प्रतिष्ठित सूर्य मंदिर बरसात के दिनों में भव्य नजर आता है. आप भी देखिए."

पचपन सेकेंड के इस वीडियो में बारिश में नहाया सूर्य मंदिर अद्भुत नजर आ रहा है. उत्तरी गुजरात के मेहसाणा जिले में पुष्पावती नदी के किनारे स्थित मोढेरा का यह सूर्य मंदिर वास्तुशिल्प का उत्कृष्ट नमूना है. इसी जिले के वड़नगर में मोदी का जन्म हुआ था.

यह भी पढ़ें: Arun Jaitley First Death Anniversary: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिवंगत वित्त मंत्री अरुण जेटली की पुण्यतिथि पर किया याद, ट्वीट कर कहा- मुझे अपने दोस्त की बहुत याद आती है

गुजरात में इन दिनों भारी बारिश हो रही है. मंगलवार को अधिकारियों ने बताया कि राज्य में अब तक वार्षिक औसत की 106.78 प्रतिशत बारिश हो चुकी है.