देश की खबरें | मोदी, सांचेज ने टाटा-एयरबस कारखाने का उद्घाटन किया

वडोदरा, 28 अक्टूबर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज ने सोमवार को वडोदरा में टाटा एयरक्राफ्ट कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन किया, जो सैन्य विमान बनाने वाली भारत की पहली निजी इकाई है, जहां सी295 विमान का निर्माण किया जाएगा।

भारत और स्पेन के बीच साझेदारी को नयी दिशा मिलने का उल्लेख करते हुए मोदी ने कहा कि यह परियोजना न केवल दोनों देशों के बीच संबंधों को मजबूत करेगी बल्कि 'मेक इन इंडिया, मेक फॉर द वर्ल्ड' मिशन को भी गति प्रदान करेगी।

मोदी ने एयरबस और टाटा की टीम को शुभकामनाएं दीं और स्वर्गीय रतन टाटा को श्रद्धांजलि भी अर्पित की।

एयरबस सी295 एक मध्यम सामरिक परिवहन विमान है जिसे शुरुआत में स्पेनिश एयरोस्पेस कंपनी सीएएसए द्वारा डिजाइन और निर्मित किया गया था, जो अब यूरोपीय बहुराष्ट्रीय एयरबस डिफेंस एंड स्पेस डिवीजन का हिस्सा है। सी295 का उपयोग चिकित्सकीय आपात स्थिति में फंसे लोगों को निकालने, आपदा प्रतिक्रिया और समुद्री गश्ती कार्यों के लिए भी किया जा सकता है।

मोदी और सांचेज ने इकाई के शुभारंभ के अवसर पर प्रदर्शित प्रदर्शनी का अवलोकन किया।

मोदी ने कहा कि सी295 विमान कारखाना नये भारत की नयी कार्य संस्कृति का प्रतिबिंब है। उन्होंने कहा कि किसी भी परियोजना के विचार से लेकर क्रियान्वयन तक भारत की गति को इस कारखाने में देखा जा सकता है, जिसकी आधारशिला अक्टूबर 2022 में रखी गई थी।

परियोजनाओं की योजना और क्रियान्वयन में अनावश्यक देरी को समाप्त करने पर जोर देते हुए मोदी ने गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में वडोदरा में बॉम्बार्डियर ट्रेन कोच विनिर्माण सुविधा की स्थापना को याद किया।

मोदी ने कहा कि उस कारखाने में बने मेट्रो कोच निर्यात किए जा रहे हैं और उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि सोमवार को उद्घाटन किए गए कारखाने में बने विमान निर्यात भी किए जाएंगे।

मोदी ने प्रसिद्ध स्पेनिश कवि एंतोनियो मचाडो को उद्धृत करते हुए कहा, ‘‘जब हम लक्ष्य की ओर कदम बढ़ाते हैं, तो लक्ष्य की ओर जाने वाला रास्ता अपने आप बन जाता है।’’ उन्होंने कहा कि भारत का रक्षा विनिर्माण पारिस्थितिकी तंत्र नयी ऊंचाइयों को छू रहा है। उन्होंने कहा कि अगर 10 साल पहले ठोस कदम नहीं उठाए गए होते तो इस लक्ष्य तक पहुंचना असंभव होता।

मोदी ने कहा कि एक दशक पहले रक्षा विनिर्माण की प्राथमिकता और पहचान आयात के बारे में थी और कोई भी कल्पना नहीं कर सकता था कि भारत में इतने बड़े पैमाने पर रक्षा विनिर्माण हो सकता है। उन्होंने कहा, ‘‘हमारी सरकार ने एक नये रास्ते पर चलने और भारत के लिए नये लक्ष्य निर्धारित करने का फैसला किया, जिसके परिणाम आज स्पष्ट हैं।’’

मोदी ने कहा कि भारत के रक्षा क्षेत्र में बदलाव इस बात का उदाहरण है कि कैसे एक सही योजना और साझेदारी संभावनाओं को समृद्धि में बदल सकती है।

कौशल और रोजगार सृजन पर जोर देते हुए मोदी ने कहा कि टाटा-एयरबस कारखाने जैसी परियोजनाएं हजारों नौकरियां पैदा करेंगी। उन्होंने कहा कि यह कारखाना 18,000 विमान हिस्सों के स्वदेशी निर्माण का समर्थन करेगा, जिससे पूरे भारत में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (एमएसएमई) के लिए अपार अवसर उपलब्ध होंगे।

मोदी ने कहा कि भारत दुनिया की प्रमुख विमान कंपनियों के लिए पुर्जों के सबसे बड़े आपूर्तिकर्ताओं में से एक है। उन्होंने कहा कि नया विमान कारखाना भारत में नये कौशल और नये उद्योगों को बढ़ावा देगा।

पिछले दशक में भारत के विमानन क्षेत्र के ‘‘अभूतपूर्व विकास और परिवर्तन’’ पर प्रकाश डालते हुए मोदी ने कहा कि सरकार देश के सैकड़ों छोटे शहरों को हवाई संपर्क प्रदान कर रही है, साथ ही साथ भारत को विमानन और रखरखाव, मरम्मत और संचालन (एमआरओ) क्षेत्र का केंद्र बनाने के लिए काम कर रही है।

उन्होंने कहा कि यह पारिस्थितिकी तंत्र भविष्य में ‘मेड इन इंडिया’ नागरिक विमानों का मार्ग प्रशस्त करेगा।

यह देखते हुए कि विभिन्न भारतीय एयरलाइन ने 1200 नये विमानों का ऑर्डर दिया है, मोदी ने कहा कि नवनिर्मित कारखाना भारत और दुनिया की जरूरतों को पूरा करने के लिए नागरिक विमानों के डिजाइन से लेकर निर्माण तक में प्रमुख भूमिका निभाएगा।

मोदी ने स्पेनिश-भारतीय जेसुइट पादरी और लेखक फादर कार्लोस वैलेस का भी जिक्र किया, जो पांच दशकों तक भारत में रहे और उन्होंने गुजराती में गणित पर कई किताबें लिखीं।

मोदी ने कहा कि फादर वैलेस ने अपने विचारों और लेखन से संस्कृति को समृद्ध किया है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने उनके योगदान के लिए उन्हें पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया है।

एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि सी295 कार्यक्रम के तहत 56 विमान बनाए जाने हैं, जिनमें से 16 स्पेन से सीधे एयरबस द्वारा वितरित किए जा रहे हैं और शेष 40 टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड द्वारा भारत में बनाए जाने हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)