Pakistan Bus Accident: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में भीषण सड़क हादसा, यात्रियों से भरी बस खाई में गिरी, 2 की मौत, 36 जख्मी
(Photo Credits ANI)

Pakistan Bus Accident: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में रविवार को भीषण सड़क हादसा गया. जब यात्रियों से भारी के बस लोगों को लेकर जा रही थी. इस बीच बस का नियंत्रण खो जाने की वजह से बस खाई में जा गिरी. जिस हादसे में दो लोगों की मौत हुई है. वहीं 36 लोग जख्मी हुए हैं. जिन्हें पास के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जहां पर घायलों का इलाज चल रहा है. जानकारी के अनुसार हादसा खैबर पख्तूनख्वा के ऊपरी कोहिस्तान क्षेत्र में हुई है.

डॉन की रिपोर्ट के अनुसार, बचाव अधिकारियों के हवाले से कहा गया कि यह बस स्कर्दू (पीओजेके) से रावलपिंडी जा रही थी. इसी बीच बस अनियंत्रण होने की वजह से खाई में जा गिरी. बस में 38 यात्री सवार थे. जिसमें दो लोगों की जान गई है. जानकारी के अनुसार हादसा ऊपरी कोहिस्तान के हरबन तहसील के शेतियल क्षेत्र के पास हुआ.

हादसे में ड्राइवर और एक यात्री की मौत:

हादसे के बाद रेस्क्यू 1122 के प्रवक्ता अब्दुर रहमान ने मीडिया से बातचीत में बताया कि बस के ड्राइवर और एक यात्री की इस हादसे में मौत हो गई, जबकि 36 अन्य घायल हो गए हैं. उन्हें चिलास, डाइमर के जिला मुख्यालय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां पर घायलों का इलाज जारी है.