बेरहामपुर (पश्चिम बंगाल), 27 फरवरी लोकसभा में कांग्रेस संसदीय दल के नेता अधीर चौधरी ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गुजरात के पंचकुई तट पर हाल में की गई स्कूबा डाइविंग को महज फोटो खिंचाने का मौका करार दिया।
मुर्शिदाबाद जिले के बेरहामपुर में पत्रकारों से बात करते हुए चौधरी ने मोदी के कार्यों को ध्यान आकर्षित करने के लिए कार्यक्रम आयोजित करने की अपनी दिनचर्या का हिस्सा बताया।
उन्होंने दावा किया कि ऐसा लगता है कि मोदी का पानी के अंदर भ्रमण केवल कैमरे के लिए आयोजित किया गया था, जो हर अवसर पर फोटो खिंचवाने की उनकी रुचि को दर्शाता है।
बंगाल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘‘पर्यटक स्थलों पर जहां भी सुविधाएं उपलब्ध होती हैं, लोग स्कूबा डाइविंग के लिए जाते हैं। लेकिन, फोटो खींचने के लिए एक कैमरामैन को पानी के अंदर ले जाकर उन्होंने (मोदी) एक बार फिर से फोटो खिंचवाने के अपने प्रेम का सबूत दिया है।’’
प्रधानमंत्री के आलोचक चौधरी ने मोदी पर जनता का ध्यान बनाए रखने के लिए लगातार नाटक करने का आरोप लगाया।
बेहरामपुर के सांसद ने कहा, ‘‘मोदी ध्यान आकर्षित करने के लिए हर दिन नए नाटक, नए कार्यक्रम आयोजित करेंगे।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)