मोदी सरकार जम्मू कश्मीर के खिलाफ नकारात्मक यात्रा परामर्श को बदल नहीं पाई: उमर अब्दुल्ला
Credit-Latestly.Com

श्रीनगर, 25 जुलाई : नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने बृहस्पतिवार को कहा कि मोदी सरकार नकारात्मक यात्रा परामर्श के सिलसिले में कोई बदलाव नहीं ला पाई है क्योंकि जम्मू कश्मीर अमेरिकी विदेश विभाग के यात्रा परामर्श का अब भी ‘‘निशाना’’ बना हुआ है. अब्दुल्ला ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘ नया जम्मू-कश्मीर' के लिए इतना कुछ हुआ. सामान्य स्थिति, शांति, पर्यटन और श्रीनगर में जी-20 तमाशा जैसी तमाम बातों के बावजूद, जम्मू-कश्मीर अमेरिकी विदेश विभाग के यात्रा परामर्श का निशाना अब भी बना हुआ है. मोदी सरकार कुछ भी नहीं बदल पाई है.’’

वह अमेरिकी विदेश विभाग के उस यात्रा परामर्श पर प्रतिक्रिया दे रहे थे जिसमें अमेरिका ने अपने नागरिकों को मणिपुर, जम्मू कश्मीर, भारत-पाकिस्तान सीमा, नक्सलियों की सक्रियता वाले मध्य भारत और पूर्वी भारत के कई हिस्सों की यात्रा नहीं करने की सलाह दी है. इस परामर्श में समूचे भारत को द्वितीय स्तर पर रखा गया है, लेकिन देश के कई हिस्सों को चतुर्थ स्तर पर रखा गया है जिनमें जम्मू कश्मीर, भारत-पाकिस्तान सीमा, मणिपुर तथा मध्य एवं पूर्वी भारत के कई हिस्से शामिल हैं. यह भी पढ़ें : बंगाल विधानसभा अध्यक्ष ने विधायकों से जिम्मेदारी से व्यवहार करने को कहा

अमेरिका के विदेश विभाग ने अमेरिकी नागरिकों से अपने परामर्श में कहा है, ‘‘आतंकवाद एवं आंतरिक अशांति की वजह से केंद्रशासित प्रदेश जम्मू कश्मीर, सशस्त्र संघर्ष की आशंका के मद्देनजर भारत-पाकिस्तान सीमा के 10 किलोमीटर के दायरे, आतंकवाद के चलते मध्य एवं पूर्वी भारत के कई हिस्सों में और हिंसा एवं अपराध के चलते मणिपुर मत जाइए.’’