मोदी नहीं चाहते कि ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ सफल हो, इसलिए हिमंत मुश्किलें पैदा कर रहे हैं : कांग्रेस

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने शनिवार को आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नहीं चाहते हैं कि राहुल गांधी के नेतृत्व वाली ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ सफल हो और यही कारण है कि असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा इसमें मुश्किलें पैदा कर रहे हैं.

Jairam Ramesh

उत्तर लखीमपुर, 20 जनवरी: कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने शनिवार को आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नहीं चाहते हैं कि राहुल गांधी के नेतृत्व वाली ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ सफल हो और यही कारण है कि असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा इसमें मुश्किलें पैदा कर रहे हैं. लखीमपुर जिले के गोविंदपुर में संवाददाता सम्मलेन को संबोधित करते हुए रमेश ने आरोप लगाया कि शर्मा इस यात्रा को साम्प्रदायिक रंग देने की कोशिश कर रहे हैं.

उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री का अनुसरण कर रहे हैं. प्रधानमंत्री नहीं चाहते कि यात्रा सफल हो, इसका स्वागत हो. हिमंत विश्व शर्मा कौन हैं? वह एक कठपुतली हैं, जो कुछ भी हो रहा है वह ‘अहंकाराचार्य’ (अहंकारी व्यक्ति) द्वारा किया जा रहा है.’’ उन्होंने दावा किया, ‘‘मुख्यमंत्री का एक-सूत्री एजेंडा यात्रा को साम्प्रदायिक रंग देना है. लेकिन, यात्रा जहां भी जा रही है, हर वर्ग के लोग राहुल गांधी का स्वागत कर रहे हैं.’’

असम में तीन दिन तक यात्रा जारी रहने के बाद यह अरूणाचल प्रदेश में प्रवेश कर गई. यह रविवार को फिर से असम में प्रवेश करेगी और राज्य में 25 जनवरी तक होगी. रमेश ने दावा किया कि पार्टी को राज्य के सबसे बड़े शहर गुवाहाटी में यात्रा के लिए मार्ग की अनुमति प्राप्त करने में सबसे अधिक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि यात्रा 23 जनवरी को गुवाहाटी से गुजरने वाली है, हालांकि अनुमति संबंधी मुद्दे लंबित रहने के कारण अब तक यात्रा कार्यक्रम की पुष्टि नहीं की गई है.

उन्होंने कहा, ‘‘मैं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे. पी. नड्डा से दो विशेष अनुरोध करना चाहता हूं. कृपया, शर्मा को बताएं कि उन्हें अपने नये 'मालिकों' के प्रति अपनी वफादारी साबित करते रहने की जरूरत नहीं है. आप जानते हैं कि वह भाजपा-आरएसएस के एक वफादार कार्यकर्ता हैं.’’ रमेश ने कहा, ‘‘दूसरा यह कि यात्रा को गुवाहाटी में उसी रास्ते से आगे बढ़ने की अनुमति दी जाए, जिसका उपयोग हाल में नड्डा ने अपनी यात्रा के दौरान किया था.’’

नड्डा भाजपा की राज्य इकाई की बैठक में भाग लेने के लिए इस महीने की शुरूआत में गुवाहाटी में थे. राहुल गांधी के नेतृत्व में दक्षिण भारत से उत्तर भारत तक की गई ‘भारत जोड़ो यात्रा’ का जिक्र करते हुए रमेश ने कहा कि जब यह भाजपा शासित राज्यों से गुजरी थी तब इसे किसी बड़ी समस्या का सामना नहीं करना पड़ा था. उन्होंने कहा, ‘‘कुछ मामूली मुद्दे उभरे थे लेकिन बातचीत से सुलझा लिए गए.’’

संवाददाता सम्मेलन में मौजूद कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा कि उनकी पार्टी यात्रा के माध्यम से देश के लोगों के बीच प्राकृतिक सुंदरता, सांस्कृतिक विरासत और सद्भाव को दुनिया के सामने पेश करना चाहती है. प्रदेश कांग्रेस प्रमुख भूपेन कुमार बोरा ने दावा किया कि 10 दिन पहले आवेदन देने के बावजूद भाजपा नीत राज्य सरकार ने गुवाहाटी में यात्रा की अनुमति नहीं दी है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\