कोलकाता/तमलुक, 12 जून पश्चिम बंगाल के नदिया जिले में रविवार शाम पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ भाजपा के पूर्व प्रवक्ताओं की विवादित टिप्प्णियों को लेकर कुछ लोगों ने बेथुआडहरी स्टेशन पर एक लोकल ट्रेन पर हमला किया और उसे नुकसान पहुंचाया। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।
हालांकि, पिछले दो दिनों से हिंसा का सामना कर रहे हावड़ा और मुर्शिदाबाद जिलों में रविवार को स्थिति काफी हद तक शांतिपूर्ण रही। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि एक अन्य समूह ने पैगंबर को लेकर भाजपा की निलंबित प्रवक्ता नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल की टिप्पणियों के विरोध में नदिया स्थित धुबुलिया रेलवे स्टेशन में तोड़फोड़ की।
पूर्वी रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि हमले में स्टेशन के कुछ कर्मचारी और कृष्णानगर-लालगोला लोकल ट्रेन के यात्री घायल हो गए।
पूर्व मेदिनीपुर जिले में पुलिस ने राज्य विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और भाजपा सदस्य शुभेंदु अधिकारी को एहतियातन हावड़ा के हिंसा प्रभावित इलाकों में जाने से रोक दिया, क्योंकि वहां सीआरपीसी की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू की गई है।
पुलिस ने दावा किया कि शुभेंदु अधिकारी के दौरे से वहां कानून-व्यवस्था की समस्या पैदा हो सकती है। वहीं, शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि वह इसके खिलाफ सोमवार को अदालत का दरवाजा खटखटाएंगे।
राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने शुभेंदु अधिकारी को हावड़ा जाने की अनुमति नहीं दिए जाने पर मुख्य सचिव एच. के. द्विवेदी से ताजा ब्योरा मांगा है।
एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि बेथुआडहारी में 1,000 से अधिक प्रदर्शनकारियों ने पथराव किया और घरों को क्षतिग्रस्त करने के अलावा सड़क पर जाम लगाने की कोशिश की।
उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा पीछा किए जाने पर प्रदर्शनकारियों का एक समूह बेथुआडहरी रेलवे स्टेशन के अंदर गया और वहां प्लेटफॉर्म पर खड़ी एक ट्रेन पर हमला कर दिया।
अधिकारी ने ‘पीटीआई-’ से कहा कि घटना के कारण इस लाइन पर ट्रेन सेवा करीब दो घंटे तक बाधित रही। उन्होंने बताया कि शाम करीब छह बजकर पांच मिनट पर हुई इस घटना के सिलसिले में 10 लोगों को हिरासत में लिया गया है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)