कृष्णनगर (पश्चिम बंगाल), नौ नवंबर विभिन्न मामलों में तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की गिरफ्तारी के बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को कहा कि गलती करने वालों को उन्हें सुधारने का एक मौका मिलना चाहिए।
तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष बनर्जी ने दावा किया कि पार्टी नेताओं के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप बहुत बढ़ा-चढ़ाकर लगाये गये हैं।
नदिया जिले के कृष्णनगर में तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘अगर कोई एक या दो लोग गलती करते हैं तो पूरी पार्टी को जिम्मेदार नहीं ठहराया जाना चाहिए। पूरी पार्टी की छवि खराब करने की कोशिश की जाती है, मानो सब चोर हैं। भाजपा के नेता सबसे बड़े चोर हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘अगर किसी ने कोई गलती की है तो उसे उन गलतियों को सुधारने का एक मौका दिया जाना चाहिए।’’
हालांकि उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया। उनका बयान पिछले दिनों तृणमूल कांग्रेस विधायक मानिक भट्टाचार्य को प्राथमिक शिक्षक भर्ती घोटाले में कथित रूप से शामिल होने पर गिरफ्तार किये जाने की पृष्ठभूमि में आया है।
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने जुलाई में स्कूल सेवा आयोग (एसएससी) भर्ती घोटाले में पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी को गिरफ्तार किया था, वहीं केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने तृणमूल कांग्रेस की बीरभूम जिला इकाई के अध्यक्ष अनुब्रत मंडल को कथित रूप से मवेशी तस्करी में शामिल रहने के मामले में गिरफ्तार किया था।
तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष ने नदिया जिले में पार्टी में गुटबाजी के बीच अपने विधायकों को आगाह किया कि आपस में लड़ने वालों को पार्टी से बाहर कर दिया जाएगा।
उन्होंने कहा, ‘‘मैं क्षेत्र के सभी विधायकों से आपस में झगड़ों को बंद करने का आग्रह करती हूं। अगर आप आपसी झगड़ों को खत्म नहीं करेंगे तो पार्टी में आपके लिए कोई जगह नहीं है। अगर आपका अहम इतना बड़ा है तो घर बैठिए। आपकी जरूरत नहीं है। अगर आप जनता की सेवा करना चाहते हैं तो बाहर निकलिए और जनता के लिए काम कीजिए।’’
बनर्जी ने कहा कि आपसी लड़ाई से गलत संदेश जाता है और विपक्षी ताकतों को फायदा मिलता है।
उन्होंने कहा, ‘‘मैं एक समन्वय समिति बनाऊंगी जिसमें क्षेत्र के सांसद, विधायक और जिला परिषद अध्यक्ष शामिल होंगे। हम क्षेत्र की बेहतरी के लिए मिलकर काम करेंगे। अगर तृणमूल कांग्रेस एकजुट रहती है तो कोई भाजपा, माकपा या कांग्रेस हमारे के खिलाफ नहीं टिक पाएगी।’’
राज्य में अगले साल होने वाले पंचायत चुनाव का उल्लेख करते हुए मुख्यमंत्री ने दावा किया कि जब भी चुनाव आते हैं, सभी विपक्षी दल एक साथ आ जाते हैं। उन्होंने दावा किया, ‘‘भाजपा और माकपा की गुप्त साझेदारी है। यह सच है जो सभी को पता होना चाहिए।’’
इसबीच, बनर्जी ने बुधवार को दावा किया कि राज्य में डेंगू के मामलों में कमी आ रही है। हालांकि उन्होंने माना कि पहले डेंगू के मामले बढ़ रहे थे।
दूसरी तरफ राज्य के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि आज कोलकाता के अलग-अलग अस्पतालों में इलाज के दौरान दो बच्चों की डेंगू से मौत हो गयी। इनमें हावड़ा से नौ साल का एक लड़का और कोलकाता के बगुइआती इलाके से आठ साल की एक लड़की थी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)