Andhra Pradesh: जगनमोहन रेड्डी की विशाखापट्टनम यात्रा के दौरान पशुपालन मंत्री सिदिरी अप्पाला राजू ने पुलिसकर्मी को दी गालियां
वाई एस जगनमोहन रेड्डी (Photo Credits: Insagram)

विशाखापट्टनम, 9 फरवरी: आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री वाई एस जगनमोहन रेड्डी (S Jaganmohan Reddy) की चार घंटे की यात्रा पुलिस के कथित अति उत्साह के कारण विवादों में घिर गयी. राज्य के पशुपालन मंत्री सिदिरी अप्पाला राजू (Sidiri Appala Raju) द्वारा एक पुलिस निरीक्षक को धक्का देते और उसे गालियां देते हुए एक वीडियो सामने आया. उससे पहले जब मुख्यमंत्री पहुंचे थे तब मंत्री के समर्थकों को आश्रम में नहीं जाने दिया गया था. विशाखापट्टनम हवाई अड्डे (Visakhapatnam Airport) जाने वाली सड़क सील कर दी गयी थी, फलस्वरूप यात्री कई किलामीटर दूर तक फंस गये. उसके बाद यात्री विरोध में धरने पर बैठ गये और उन्होंने सवाल किया कि नियमित उड़ाने पकड़ने के लिए उन्हें हवाई अड्डा जाने से कैसे रोका जा सकता है. यह भी पढ़ें: Hijab Row: हिजाब मामले पर मुख्तार अब्बास नकवी ने दिया बयान, कहा- 'हर संस्थान का अपना ड्रेस कोड, अनुशासन और मर्यादा होती है'

मुख्यमंत्री की यात्रा के लिए हवाई अड्डा-गोपालपलटनम-पेडुर्थी रोड पर सभी दुकानों एवं व्यवसायिक प्रतिष्ठन बंद कर दिये गये थे. दिलचस्प यह है कि एकमात्र शराब दुकान खुली थी. एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर फैल गया. विशाखापट्टनम के आयुक्त मनीष सिन्हा ने कहा कि हर चीज सुरक्षा प्रोटोकॉल के अनुसार की गई थी. सिन्हा ने कहा, ‘‘व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद नहीं किये गये थे. सुरक्षा नियमों के मुताबिक काफिले के गुजरने के दौरान हवाई अड्डा सड़क को बंद किया गया था.’’

आयुक्त ने मंत्री से जुड़ी घटना पर कहा कि उन्हें प्रवेश करने से नहीं रोका गया. उन्होंने कहा, ‘‘उनके साथ चल रहे व्यक्तियों को रोका गया क्योंकि उनके पास आश्रम से जारी पास नहीं थे. मंत्री ने अकेला जाना पसंद नहीं किया और वह चले गये’’मुख्यमंत्री सादा पीठम की वर्षगांठ में हिस्सा लेने के लिए आश्रम गये थे. राजू अपने समर्थकों के साथ आश्रम पहुंचे थे लेकिन केवल अकेले उन्हें ही अंदर जाने दिया गया. इस पर मंत्री नाराज हो गये और उन्हें सहायक पुलिस आयुक्त ने शांत किया.

प्रदेश भाजपा महासचिव एस विष्णुवर्द्धन ने पशुपालन मंत्री के बर्ताव की निंदा की और कहा कि उन्हें तत्काल मंत्रिमंडल से हटाया जाए. उन्होंने कहा कि उनके विरूद्ध मामला दर्ज किया जाए और उन्हें गिरफ्तार किया जाए.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)