Milkha Singh Health Update: सूत्रों ने बताया- महान धावक मिल्खा सिंह की हालत गंभीर
भारत के महान धावक मिल्खा सिंह के स्वास्थ्य की जानकारी देते हुए पीजीआईएमईआर अस्पताल ने कहा कि शुक्रवार शाम को कोविड-19 के बाद उत्पन्न हुई जटिलताओं के कारण उनकी हालत गंभीर हो गयी जिसमें उनका आक्सीजन स्तर कम होना और बुखार आना शामिल है.
चंडीगढ़, 18 जून: भारत के महान धावक मिल्खा सिंह के स्वास्थ्य की जानकारी देते हुए पीजीआईएमईआर अस्पताल ने कहा कि शुक्रवार शाम को कोविड-19 के बाद उत्पन्न हुई जटिलताओं के कारण उनकी हालत गंभीर हो गयी जिसमें उनका आक्सीजन स्तर कम होना और बुखार आना शामिल है. पिछले महीने कोविड-19 से संक्रमित हुए मिल्खा सिंह का परीक्षण बुधवार को नेगेटिव आया था जिसके बाद उन्हें कोविड आईसीयू से सामान्य आईसीयू में भेज दिया गया था और डाक्टरों की एक टीम उनके स्वास्थ्य पर नजर रख रही है.
पीजीआईएमईआर के सूत्रों ने कहा, ‘‘उनकी हालत गंभीर हो गयी है.’’ डॉक्टरों की टीम उनके स्वास्थ्य पर नजर रखे है. गुरूवार की रात उन्हें बुखार आ गया था और उनका आक्सीजन का स्तर गिर गया था. हालांकि इससे पहले उनकी हालत स्थिर थी.
यह भी पढ़ें- Milkha Singh Health Update: मिल्खा सिंह का ऑक्सीजन लेवल घटा, डॉक्टरों की टीम कर रही है मॉनिटर
उनके परिवार के बयान के अनुसार, ‘‘मिल्खा जी के लिये दिन थोड़ा मुश्किल रहा. लेकिन वह इससे संघर्ष कर रहे हैं.’’
उन्हें पिछले महीने कोविड-19 संक्रमण हो गया था. उनकी पत्नी निर्मल कौर का कोविड-19 संक्रमण से जूझते हुए रविवार को मोहाली में एक निजी अस्पताल में निधन हो गया था.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)