मेदिनीनगर: पलामू जिले के मनातू थाना क्षेत्र में शुक्रवार को पुलिस-उग्रवादियों के बीच हुई मुठभेड़ के दौरान प्रतिबंधित संगठन तृतीय प्रस्तुति कमेटी (टीपीसी) के हथियारबंद नक्सली भाग खड़े हुए. पलामू के पुलिस अधीक्षक अजय लिंङा ने बताया कि मुठभेड़ के बाद उग्रवादी मौके से भाग निकले और उग्रवादियों के भाग जाने के बाद घटना स्थल और उसके आसपास विशेष पुलिस दल के तलाश अभियान में स्वचालित राइफल (एसएलआर) की गोलियां, एक मैगजीन, गोला बारूद, एक मोबाइल सेट, छह मोबाइल चार्जर एवं अन्य वस्तुएं बरामद हुईं
दरअसल मनातू के मध्या और टंडवा के बीच जंगल में टीपीसी (टीएसपीसी) उग्रवादियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी. सूचना पर पुलिस और झारखंड जगुआर की टीम ने सर्च अभियान चलाया. इसी दौरान पुलिस को देखकर टीपीसी उग्रवादियों ने फायरिंग शुरू कर दी.