अहमदाबाद: गुजरात (Gujarat) के सूरत (Surat) में मंगलवार की शाम को सैकड़ों प्रवासी मजदूर इस मांग के साथ एकत्रित हो गए कि उन्हें लॉकडाउन के बावजूद उनके मूल स्थानों को भेजा जाए. यह जानकारी पुलिस ने दी. पुलिस ने बताया कि प्रवासी मजदूर (Migrant Worker) सूरत शहर के वराछा क्षेत्र में एकत्रित हो गए और यह मांग करते हुए सड़क पर बैठ गए कि उन्हें उनके मूल स्थानों को जाने की इजाजत दी जाए.
मौके पर एक पुलिस अधिकारी ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘ ये प्रवासी मजदूर अपने मूल स्थानों को जाना चाहते हैं. हमने इन्हें बेसब्र नहीं होने के लिए कहा क्योंकि वर्तमान समय में लॉकडाउन लागू है.’’ गुजरात: कांग्रेस विधायक इमरान खेड़ावाला कोरोना वायरस से संक्रमित, सुबह की थी सीएम विजय रूपाणी से मुलाकात
Labourers gathered&wanted to go back to their home states. We explained to them that lockdown is extended so no vehicular movement is possible. They also complained that they're not getting food. We called an agency which is serving food. We're requesting ppl to take it:DCP Surat pic.twitter.com/IQVZLovEcZ
— ANI (@ANI) April 14, 2020
उन्होंने कहा, ‘‘चूंकि उनमें से कुछ लोग भोजन के बारे में शिकायत कर रहे थे, अत: हमने एक गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) को बुलाया और इनके लिए तत्काल भोजन के पैकेट के इंतजाम किये। स्थिति अब नियंत्रण में है.’’ प्रवासी श्रमिकों ने सूरत में शुक्रवार को इस मांग को लेकर हिंसक प्रदर्शन किया था कि उन्हें उनके मूल स्थानों को भेजा जाए.