देश की खबरें | प्रवासी मजदूर ने फांसी लगाकर आत्महत्या की

चित्रकूट (उप्र), 26 जून चित्रकूट जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र के भुईहरी माफी गांव में बृहस्पतिवार को गृहकलह से परेशान एक प्रवासी मजदूर ने कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है ।

यह भी पढ़े | पीएम मोदी ने रिमोट दबाकर 'आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश रोजगार अभियान' का किया शुभारंभ, लाखों लोगों को मिलेगी रोजगार.

कर्वी सदर कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि भुईहरी माफी गांव में तीन माह पूर्व सूरत से लौटे प्रवासी मजदूर शिवमूरत (30) ने गृहकलह से परेशान होकर बृहस्पतिवार को खेत में स्थित पेड़ से फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है ।

यह भी पढ़े | CBSE-ICSE Result 2020: सीबीएसई और आईसीएसई ने सुप्रीम कोर्ट से कहा-15 जुलाई तक जारी होंगे 10वीं और 12वीं के रिजल्ट.

शिवमूरत की बीमार पत्नी आरती के हवाले से पुलिस ने बताया कि इलाज कराने को लेकर बुधवार की शाम उसके और पति के बीच विवाद हुआ था और पति पैसा न होने की बात कहकर शाम को ही घर से निकल गया था । सुबह शव पेड़ से लटका मिला ।

पुलिस ने बताया कि पोस्टमॉर्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है । घटना की जांच शुरू कर दी गयी है ।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)