अर्जेंटीना के 36 वर्षीय कप्तान ने लगभग 83 हजार दर्शकों के सामने 78वें मिनट में यह महत्वपूर्ण गोल किया जिससे उनकी टीम अपने अभियान का जीत से शुरुआत करने में सफल रही. मेस्सी का यह 176 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 104वां गोल है. यह भी पढ़ें: Lionel Messi Reacts After Victory Over Ecuador: CONMEBOL फीफा विश्व कप क्वालीफायर में इक्वाडोर को हराने के बाद लियोनेल मेसी ने दिया प्रतिक्रिया, देखें पोस्ट
विश्व कप क्वालीफाइंग मैचों में यह उनका 29वां गोल है जिससे उन्होंने उरूग्वे के लुई सुआरेज के रिकॉर्ड की बराबरी की. दक्षिण अमेरिकी क्वालीफाइंग के अन्य मैचों में कोलंबिया ने राफेल सैंटोस बोर्रे के 46वें मिनट में हेडर से किए गए गोल की मदद से वेनेजुएला को 1-0 से हराया. पराग्वे और पेरू के बीच मैच गोलरहित बराबरी पर छूटा.