दोनों कंपनियों ने मंगलवार को कहा कि उनकी सामग्री (कंटेंट) एक-दूसरे के लिए पूरक है और इस सौदे से चित्र, वीडियो, संगीत, 3डी और अन्य परिसंपत्ति प्रकार के विजुअल कंटेंट उत्पादों का विस्तृत भंडार तैयार होगा।
गेटी इमेजेज के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) क्रेग पीटर्स ने मंगलवार को बयान में कहा, ‘‘विभिन्न उद्योगों में आकर्षक दृश्य सामग्री की मांग तेजी से बढ़ने के साथ, हमारे दो व्यवसायों के साथ आने का इससे बेहतर समय कभी नहीं रहा।’’
पीटर्स संयुक्त कारोबार के सीईओ के रूप में काम करेंगे।
सौदे के तहत शटरस्टॉक के शेयरधारक अपने पास मौजूद कंपनी के प्रत्येक शेयर के लिए लगभग 28.85 अमेरिकी डॉलर नकद लेने का विकल्प चुन सकते हैं या गेटी इमेजेज के लगभग 13.67 शेयर ले सकते हैं।
इसके अलावा शटरस्टॉक के शेयरधारकों के पास कंपनी के प्रत्येक शेयर के लिए गेटी इमेजेज के 9.17 शेयरों के साथ 9.50 अमेरिकी डॉलर नकद लेने का विकल्प भी होगा।
संयुक्त कंपनी गेटी इमेजेज नाम को बनाए रखेगी और गेटी के टिकर प्रतीक के तहत न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज में कारोबार करना जारी रखेगी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)