दिल्ली में पारा 45 डिग्री सेल्सियस के पार
जियो

नयी दिल्ली, 22 मई राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली इन दिनों भीषण गर्मी की चपेट में है और शुक्रवार को पालम इलाके में पारा 45 डिग्री से भी ऊपर चला गया।

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने यह जानकारी दी।

विभाग के मुताबिक सफदरजंग वेधशाला में अधिकतम तापमान 43.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से चार डिग्री अधिक है। उल्लेखनीय है कि सफदरजंग वेधशाला के आंकड़े को पूरे शहर के मौसम का प्रतिनिधि माना जाता है।

मौसम विज्ञान विभाग ने बताया कि लोधी रोड और आयानगर में अधिकतम तापमान क्रमश: 44.4 डिग्री और 44.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

मौसम विज्ञान विभाग के क्षेत्रीय मौसम पूर्वानुमान केंद्र के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया कि पश्चिम-उत्तर से आने वाली गर्म और शुष्क हवाओं की वजह से दिल्ली-एनसीआर में इस सप्ताहांत तक लू की स्थिति बनी रह सकती है।

उल्लेखनीय है कि बड़े इलाकों में लगातार दो दिनों तक अधिकतम तापमान 45 डिग्री से ज्यादा होने पर लू की घोषणा की जाती है जबकि पारा के 47 डिग्री के पार होने पर गंभीर लू की स्थिति होती है।

मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली जैसे छोटे इलाके में एक दिन भी तापमान के 45 डिग्री से अधिक होने पर लू की घोषणा की जा सकती है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)