मर्सिडीज-बेंज इंडिया की बिक्री मार्च में 38 प्रतिशत गिरी

मुंबई, 15 अप्रैल लग्जरी कार बनाने वाली कंपनी मर्सिडीज-बेंज इंडिया की बिक्री मार्च में 38 प्रतिशत से अधिक गिरकर 2,386 इकाइयों पर आ गयी।

कंपनी ने पिछले साल मार्च में 3,885 वाहनों की बिक्री की थी।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि लॉकडाउन के कारण पुणे के चाकन में स्थित उसका संयंत्र 21 मार्च से बंद है। देशभर में उसके डीलरों का परिचालन भी बंद है।

कंपनी ने कहा चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों के बाद भी इस साल मार्च में 2,386 वाहनों की बिक्री की गयी।

कंपनी ने कहा कि वह डिजिटल माध्यमों पर ध्यान दे रही है। उसे उम्मीद है कि 2025 से ठीक-ठाक बिक्री ऑनलाइन होने लगेगी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)