जयपुर, 29 मार्च पूर्व उपमुख्यमंत्री और टोंक से विधायक सचिन पायलट ने मंगलवार को कहा कि कांग्रेस पार्टी का सदस्यता अभियान राजस्थान में बहुत गति से चल रहा है।
टोंक शहर में संवाददाताओं से बातचीत में उन्होंने कहा,‘‘पहली बार हम डिजिटल माध्यम से सदस्य बना रहे हैं। जानकारी है कि देश में हर दिन आठ से नौ लाख सदस्य हम बना रहे हैं।’’ उन्होंने कहा कि राजस्थान में यह अभियान बहुत गति से चल रहा है और अभी आखिरी कुछ दिन बचे हैं।
उन्होंने कहा कि इस बार के डिजिटल सदस्यता अभियान में कमी की कोई गुंजाइश नहीं है और सदस्य का मतदाता पहचान पत्र, नाम, पता सब दर्ज होता है। पायलट ने कहा कि पहले कई बार सदस्य का सत्यापन नहीं हो पाता था, लेकिन इस बार ऐसा नहीं है।
उन्होंने कहा कि इस सदस्यता से हमें लोगों से संपर्क करने उनसे संवाद करने में मदद मिलेगी। हमारे पास एक स्थायी डेटाबेस होगा। इससे पहले पायलट ने टोंक में कांग्रेस के डिजिटल सदस्यता अभियान की बैठक ली।
वहीं एक अन्य कार्यक्रम में उन्होंने दिव्यांगों को स्कूटी वितरित की। इस मौके पर देवली उनियारा विधायक हरीश मीणा जी और निवाई विधायक प्रशांत बैरवा भी मौजूद थे।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)