देश की खबरें | ट्रांसजेंडर समुदाय के सदस्यों ने जम्मू में निकाली रैली

जम्मू, 31 अगस्त जम्मू-कश्मीर चुनाव से पहले ट्रांसजेंडर समुदाय के सदस्यों ने शनिवार को जम्मू में रैली निकाली और विधानसभा में उनके लिए आरक्षण की मांग की।

यह रैली विक्रम चौक से शुरू हुई और शहर के मध्य स्थित हरि सिंह पार्क में समाप्त हो गई। रैली में प्रतिभागियों ने तख्तियां लेकर अपनी मांग के समर्थन में नारे लगाए।

रैली का नेतृत्व कर रहीं रवीना महंत ने संवाददाताओं से कहा, "विधानसभा में 90 सीटें हैं, लेकिन हमारे लिए एक भी आरक्षित नहीं है। हम चाहते हैं कि जम्मू-कश्मीर के दोनों संभागों में कम से कम एक-एक सीट हमारे लिए आरक्षित हो, ताकि हमारे मुद्दे सुलझ सकें।"

उन्होंने कहा कि रैली का आयोजन ट्रांसजेंडर समुदाय के लिए निर्वाचन प्रक्रिया में आरक्षण और प्रतिनिधित्व की मांग को उठाने के लिए किया गया है।

उन्होंने कहा, "ऐसे आरक्षण के बिना समुदाय का प्रतिनिधित्व कम रह जाता है और वह अपने समुदाय के सदस्यों के जीवन को सीधे प्रभावित करने वाले निर्णयों पर प्रभाव डालने में असमर्थ रहता है।"

उन्होंने कहा, "हम ट्रांसजेंडर समुदाय के अधिकारों के लिए आवाज उठाने के लिए आगे आए हैं। हम चाहते हैं कि सरकार हमारी बात सुने।"

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)