अगरतला, सात फरवरी कांग्रेस की तीन सदस्यीय स्क्रीनिंग कमेटी आगामी आम चुनाव के मद्देनजर यहां पहुंची और प्रत्याशियों के चयन के लिये पार्टी के संभावित उम्मीदवारों से बातचीत की। प्रदेश कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने इसकी जानकारी दी।
त्रिपुरा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आशीष कुमार साहा ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि उम्मीदवारों के चयन के बारे में अंतिम निर्णय आलाकमान लेगा, क्योंकि पार्टी विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ का हिस्सा है।
इस पूर्वोत्तर राज्य में दो लोकसभा सीट हैं- पश्चिमी त्रिपुरा और पूर्वी त्रिपुरा। दोनों सीट पर अभी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का कब्जा है।
साहा ने कहा, ‘‘राणा केपी सिंह की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय स्क्रीनिंग कमेटी सोमवार को यहां पहुंची। कमेटी के सदस्यों ने जमीनी हकीकत जानने के लिए मंगलवार को पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ चर्चा की।’’
सिंह ने दो सीट के लिए पार्टी उम्मीदवारों की सूची तैयार करने की खातिर कांग्रेस मुख्यालय में संभावित उम्मीदवारों से भी मुलाकात की।
उन्होंने कहा, ‘‘स्क्रीनिंग कमेटी राज्य के लिए पार्टी उम्मीदवारों के चयन की खातिर केंद्रीय चुनाव समिति को अपनी रिपोर्ट सौंपेगी। हालांकि, आलाकमान अंतिम निर्णय लेगा क्योंकि हम विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ का हिस्सा हैं।’’
कांग्रेस ने 2019 का लोकसभा चुनाव अकेले लड़ा था, लेकिन पिछले साल विधानसभा चुनाव माकपा के नेतृत्व वाले वाम मोर्चे के साथ गठबंधन में लड़ा था।
एक सवाल के जवाब में, समिति की सदस्य और कांग्रेस सचिव एस लैटफलांग ने कहा कि प्रियंका गांधी का पिछले साल दिसंबर में त्रिपुरा का दौरा करने का कार्यक्रम था, लेकिन वह अपनी मां और पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की तबियत खराब होने के कारण नहीं आ सकीं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY