खेल की खबरें | मेघालय पहली बार संतोष ट्रॉफी के सेमीफाइनल में

भुवनेश्वर, 20 फरवरी मेघालय ने सोमवार को यहां पूर्व चैंपियन पश्चिम बंगाल को 2-1 से हराकर अपने ग्रुप में दूसरा स्थान हासिल किया और पहली बार संतोष ट्रॉफी राष्ट्रीय फुटबॉल चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में जगह बनाई।

मेघालय सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली चौथी और अंतिम टीम है। सेमीफाइनल और फाइनल एक से चार मार्च तक सऊदी अरब की राजधानी रियाद में खेले जाएंगे।

मेघालय ग्रुप बी में पांच मैचों में 10 अंक लेकर सेना (13 अंक) के बाद दूसरे स्थान पर रहा। सेना सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली पहली टीम थी।

पंजाब और कर्नाटक पहले ही ग्रुप ए से विजेता और उपविजेता के रूप में सेमीफाइनल में जगह बना चुके हैं।

रियाद के किंग फहद स्टेडियम में सेमीफाइनल में पंजाब का सामना मेघालय से होगा और सेना का कर्नाटक से होगा।

दिन के अन्य मैचों में सेना ने रेलवे को 4-0 से जबकि दिल्ली ने मणिपुर को 2-0 से हराया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)