देश की खबरें | सुशांत मामले में ‘मीडिया ट्रायल’ रोका जाए: उच्च न्यायालय में याचिका
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

मुंबई, 27 अगस्त बंबई उच्च न्यायालय में एक याचिका दाखिल कर अनुरोध किया गया है कि समाचार चैनलों और अन्य संस्थानों को अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में ‘मीडिया ट्रायल’ रोकने का निर्देश दिया जाए। याचिका में कहा गया कि इससे जांच प्रभावित हो सकती है।

बुधवार को दाखिल याचिका को उच्च न्यायालय ने अभी सुनवाई के लिए सूचीबद्ध नहीं किया है।

यह भी पढ़े | Corona Pandemic: कोरोनाकाल में डायबिटीज के मरीजों की रखें खास ध्यान.

याचिकाकर्ता नीलेश नवलखा और दो अन्य लोगों ने समाचार चैनलों को मामले में उनका कवरेज सीमित करने का निर्देश देने का अनुरोध किया है।

याचिका में कहा गया कि इस मुद्दे पर जारी सनसनीखेज रिपोर्टिंग सीबीआई की जांच को प्रभावित कर सकती है।

यह भी पढ़े | Delhi Corona Cases Update: दिल्ली में COVID-19 ने फिर पकड़ी रफ्तार, एक दिन में आए 1,840 नए पॉजिटिव केस, रिकवरी रेट घटकर 89.5% हुई.

इसमें कहा गया है कि 14 जून को राजपूत के कथित रूप से खुदकुशी करने वाले दिन से ‘‘अनेक प्रमुख मीडिया चैनल मीडिया ट्रायल कर रहे हैं’’ और ‘‘समानांतर कार्यवाही’’ चला रहे हैं।

इसमें कहा गया कि टीवी चैनलों और अन्य मीडिया संस्थानों ने प्राथमिकी में आरोपी के तौर पर दर्ज लोगों को पहले ही ‘दोषी करार दिया’ है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)