Delhi Corona Cases Update: दिल्ली में COVID-19 ने फिर पकड़ी रफ्तार, एक दिन में आए 1,840 नए पॉजिटिव केस, रिकवरी रेट घटकर 89.5% हुई
कोरोना | प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit- PTI)

देश में कोरोना वायरस के मामलें तेजी से बढ़ रहे हैं. वहीं दिल्ली की बात करें तो पहले राज्य में COVID-19 से संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से कम हो रही थी. लेकिन एक बार से दिल्ली में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है. राजधानी दिल्ली (Delhi) में कोरोना का बीते 48 दिनों में सबसे बड़ा आंकड़ा सामने आया है. इसी के साथ दिल्ली में रिकवरी रेट 90% से कम हो गया है. दिल्ली स्वास्थ्य विभाग (Delhi Health Department) द्वारा दी गई जानकारी में मुताबिक, राज्य में 24 घंटे के भीतर 22 मौतों और 1,840 नए पॉजिटिव केस मिले हैं. इसी के साथ दिल्ली में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 1,67,604 हो गई है. वहीं, जिनमें 13,208 सक्रिय मामले, 1,50,027 रिकवरी और 4,369 मौतें शामिल हैं.

बता दें कि बुधवार को दिल्ली में 1,693 नए COVID19 मामले सामने आए थे. जिसमें से 1,154 कोरोना संक्रमित मरीज डिस्चार्ज या रिकवर होकर अपने घर लौट गए. वहीं एक दिन में 17 मौतें रिपोर्ट दर्ज की गई थी. बता दें कि इससे पहले दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि राज्य में टेस्टिंग दोगुनी किया जाएगा. सीएम केजरीवाल ने कहा था कि एक हफ्ते के अंदर टेस्ट की संख्या प्रतिदिन 20 हज़ार से बढ़ाकर 40 हज़ार किया जाएगा. यह भी पढ़ें:- Coronavirus Worldwide Cases: दुनियाभर में Covid-19 के मामले हुए 2.4 करोड़ के पार, अब तक 824,368 संक्रमितों की हुई मौत.

ANI का ट्वीट:- 

अगर अन्य राज्यों से दिल्ली की तुलना करें तो, महाराष्ट्र कुल 7,18,711 मामलों और 23,089 मौतों के साथ सबसे प्रभावित राज्य बना हुआ है. उसके बाद नंबर आता है तमिलनाडु का जो 3,97,261 मामलों और 6,839 मौतों के साथ दूसरे स्थान पर है. इसके बाद आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, पश्चिम बंगाल और बिहार का स्थान है.