Ind vs Eng 2021: KL Rahul ने खोला राज, बताया अचानक कैसे इतनी आक्रामक हो गई भारतीय टीम, खिलाड़ियों की एकता का किस्सा आपको भी कर देगा भावुक
केएल राहुल और विराट कोहली (Photo Credits: BCCI)

लंदन: भारत (India) के सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल (KL Rahul) ने कहा कि अगर कोई प्रतिद्वंद्वी खिलाड़ी हमारे किसी एक क्रिकेटर के खिलाफ छींटाकशी करने की कोशिश करता है, तो बाकी बचे 10 खिलाड़ी भी विरोधी टीम के खिलाफ ऐसा ही रूख अख्तियार कर लेते है और इंग्लैंड (England) के खिलाफ दूसरे टेस्ट में यही हुआ जिसमें मेजबानों को 151 रन की शिकस्त झेलनी पड़ी. ENG vs IND 2nd Test Day 5: लॉर्ड्स में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को पटकनी देने के साथ ये मुश्किल रिकॉर्ड भी किए अपने नाम, कप्तान कोहली ने भी हासिल किया ये मुकाम

पांचवें दिन के खेल के दौरान मैदान पर गहमागहमी तब शुरू हुई जब मार्क वुड ने जसप्रीत बुमराह के सिर को निशाना बनाते हुए शॉर्ट-पिच गेंद डाली. इसके बार बुमराह की इंग्लैंड के कप्तान जो रूट और जिमी एंडरसन के साथ बहस हुई. यहां तक कि नये गेंदबाज ओली रॉबिन्सन भी भारतीय बल्लेबाजों पर छींटाकशी कर रहे थे.

इंग्लैंड की टीम चौथी पारी में जब बल्लेबाजी के लिए उतरी तो भारतीय खिलाड़ियों ने भी उसी अंदाज में उन्हें जवाब दिया.

इंग्लैंड के सामने जीत के लिये 272 रन का लक्ष्य था लेकिन मोहम्मद सिराज , जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा और मोहम्मद शमी की धारदार गेंदबाजी के सामने उसकी टीम 120 रन पर आउट हो गयी.

पहली पारी में 129 रन बनाने वाले राहुल मैन ऑफ द मैच रहे. उन्होंने मैच के बाद कहा, ‘‘ यह दिखाता है कि टीम इस मुकाबले को कितनी शिद्दत से जीतना चाहती थी. टेस्ट मैच इसी तरह से खेला जाता है. हम एक टीम के रूप में पलटवार करने के मामले में कभी नहीं शर्माते हैं.’’

उन्होंने कहा, ‘‘ कोई हमारे खिलाड़ी के पास आता (छींटाकशी के लिए) है तो  बाकी के 10 लोग भी जोश से भर जाते है. हमारे बीच ऐसा ही माहौल और टीम बॉन्डिंग (आपसी समझ) है. अगर आप हमारे किसी खिलाड़ी के पीछे पड़ेगें तो इसका मतलब है कि आप पूरी टीम के पीछे पड़ रहे हैं.’’ उन्होंने यह भी साफ किया कि भारत के चारों तेज गेंदबाज इंग्लैंड को उनकी में ही जवाब देने के लिए तैयार थे.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)