देश की खबरें | चुनावी रैलियों में कोविड नियमों के उल्लंघन पर मायावती ने जताई चिंता, अखिलेश ने योगी पर साधा निशाना

लखनऊ, सात अप्रैल बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने चुनावी रैलियों और रोड शो में कोविड-19 संबंधी नियमों के उल्लंघन पर दुख और चिंता प्रकट करते हुए इस पर ध्‍यान देने की अपील की।

वहीं समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कोरोना संकट पर चिंता जताते हुए मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ पर निशाना साधा है।

बसपा प्रमुख मायावती ने बुधवार को एक ट्वीट कर यह अपील की। उन्होंने ट्वीट में कहा, ''देश में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को केन्द्र व राज्य सरकारों के साथ-साथ लोगों को भी इसे अति-गंभीरता से लेने की जरूरत है, किन्तु खासकर चुनावी रैली और रोड शो आदि में कोरोना नियमों के घोर उल्लंघन के प्रति निष्क्रियता अति-दुःखद तथा चिंताजनक है।''

उन्होंने सावधान करते हुए कहा कि इस पर उचित ध्यान देने की जरूरत है।

राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री योगी पर निशाना साधते कहा, ''उत्तर प्रदेश में कोरोना संकट भयावह होता जा रहा है, संक्रमित लोगों की संख्या और मौतों में रोजाना वृद्धि हो रही है लेकिन कोरोना पर नियंत्रण की पारदर्शी समुचित व्यवस्था के बजाय मुख्यमंत्री भाजपा के स्टार प्रचारक बने अन्य राज्यों में भाषण देते घूम रहे हैं।''

सपा मुख्यालय से बुधवार को जारी एक बयान में यादव ने कहा, ''राज्य सरकार के बेपरवाह भाजपाई कोरोना पर नियंत्रण के झूठे दावे के साथ बस अपनी वाहवाही लूटने में लगे रहे। नतीजा सामने है कोरोना की दूसरी लहर के कहर से हर तरफ हाहाकार मचा हुआ है।''

उन्होंने कहा, ''भाजपा की ‘लापरवाह’ सरकार के चलते कोरोना का संक्रमण थमने की उम्मीद नहीं दिख रही है, इसके सापेक्ष स्वास्थ्य सेवाएं पूरी तरीके से बदहाल हैं। समय से जांच परिणाम न मिलने से गंभीर रोगियों को भी अस्पतालों में इलाज नहीं मिल रहा है।''

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ''कितने ही लोग इलाज के अभाव में दम तोड़ चुके हैं, अस्पतालों में न बिस्तर हैं, न पर्याप्त मेडिकल और पैरामेडिकल स्टॉफ है और समाजवादी सरकार में स्वास्थ्य की जो सुविधाएं शुरू की गई थी, भाजपा ने उन्हें ध्वस्त कर दिया और अब लोगों को मरने के लिए छोड़ दिया है।''

आनन्द

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)