LSG vs RR IPL 2024: चेन्नई, 22 अप्रैल लखनऊ सुपर जाइंट्स के गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल ने खुलासा किया है कि टीम 27 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अपने घरेलू मैदान पर तेज गेंदबाज मयंक यादव को वापसी कराने की योजना बना रही है. पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ तीन-तीन विकेट के साथ आईपीएल की शानदार शुरुआत करने के बाद मयंक सात अप्रैल से ‘पेट के निचले हिस्से में दर्द’ के कारण टीम से बाहर हैं. मंगलवार को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ सत्र के दूसरे मुकाबले की पूर्व संध्या पर मोर्कल ने कहा कि मयंक लखनऊ में ही रुके थे और रॉयल्स के खिलाफ वापसी के लिए तैयार हैं. यह भी पढ़ें: क्रिकेट का खुमार! DC बनाम SRH मैच के दौरान अरुण जेटली स्टेडियम में बैठाकर फ़ोन पर PAK बनाम NZ दूसरे टी20 का लुफ्त उठता दिखा फैन, देखें वीडियो
मोर्कल ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘वह लखनऊ में ही रुके थे जिससे कि उन्हें बिना यात्रा किए अतिरिक्त दो-तीन दिन का समय मिले.’’
उन्होंने कहा, ‘‘वह लखनऊ में (सहायक कोच) लांस क्लूसनर और बाकी लोगों के साथ हैं, ट्रेनिंग रहे हैं और तैयार हो रहे हैं. इसलिए मुझे लगता है कि अगले मैच से हम उन्हें वापसी कराने की कोशिश करेंगे.’’
मोर्कल ने कहा कि मयंक के अब लगातार 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करने की दिशा में प्रयास किए जा रहे हैं.
उन्होंने कहा, ‘‘वह बहुत अच्छी तरह से गेंदबाजी कर रहा है। हम उसकी प्रगति से बहुत खुश हैं. उसने तीन-चार दिन पहले गेंदबाजी करना शुरू किया है इसलिए वह कभी भी वापसी कर सकता है, निश्चित रूप से उससे उम्मीदें काफी अधिक हैं, (यह देखते हुए) कि वह प्रत्येक गेंद पर 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करता है.’’
गत चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स को अपने पिछले मैच में लखनऊ में आठ विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. मोर्कल को पता है कि यह दिग्गज टीम अपने घरेलू मैदान पर हिसाब बराबर करने की कोशिश करेगी.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)