जम्मू में अधिकतम तापमान 44.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, हिमाचल में भी गर्मी बढ़ी
Representational Image |

जम्मू, 29 मई: जम्मू-कश्मीर के जम्मू जिले में तापमान बढ़ने का सिलसिला जारी रहा और बुधवार को इस शहर में अधिकतम तापमान 44.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के औसत तापमान से करीब 5.7 डिग्री अधिक है. मौसम विज्ञान विभाग ने यह जानकारी दी. मौसम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि पिछले एक सप्ताह से क्षेत्र में भीषण गर्मी पड़ रही है और 16 मई से तापमान लगातार 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज किया जा रहा है.

उन्होंने बताया कि जम्मू शहर में दिन का तापमान इस मौसम के औसत से करीब 5.7 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा. मौसम विभाग ने बताया कि माता वैष्णो देवी मंदिर के आधार शिविर कटरा में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि लेह शहर में तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रहा.

मौसम विभाग के अनुसार जम्मू-कश्मीर का प्रवेशद्वार कहे जाने वाले कठुआ में तापमान 46.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि सांबा में 44.7 डिग्री सेल्सियस, उधमपुर में 42 डिग्री सेल्सियस और रियासी में 41.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. श्रीनगर में दिन का अधिकतम तापमान 32.6 डिग्री सेल्सियस रहा.

भीषण गर्मी को देखते हुए जिला प्रशासन ने लगातार दूसरे दिन सड़कों पर पानी के टैंकर से पानी का छिड़काव किया. जम्मू शहर के विभिन्न इलाकों में कई संगठनों ने लोगों को पानी और नींबू पानी उपलब्ध कराने के लिए स्टॉल लगाए.

इस बीच, हिमाचल प्रदेश के शिमला और ऊना शहर में बुधवार इस मौसम का सबसे गर्म दिन रहा. ऊना शहर में तापमान 46.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो कम से कम 19 वर्षों में सबसे अधिक था. ऊना जिले के नेरी में तापमान और भी अधिक 46.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

मौसम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि ऊना शहर में इससे पहले जून 2005, मई 2013 और जून 2019 में अधिकतम तापमान 45.2 डिग्री दर्ज किया गया था.

शिमला में सोमवार मौसम का सबसे गर्म दिन दर्ज था, जहां अधिकतम तापमान 31.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. शिमला में भी गर्मी बढ़ने का सिलसिला जारी रहा और अधिकतम तापमान 31.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में अधिकतम तापमान सामान्य से छह से आठ डिग्री अधिक 44.5 डिग्री दर्ज किया गया. हमीरपुर में अधिकतम तापमान 43.8 डिग्री दर्ज किया गया जो सामान्य से 7.9 डिग्री अधिक था, इसके बाद धौलाकुआं में 43.2 डिग्री और बरठी में 42.4 डिग्री तापमान दर्ज किया गया.

पर्यटन स्थल धर्मशाला में अधिकतम तापमान 38.3 डिग्री सेल्सियस रहा जबकि मनाली में 29.5 डिग्री और कुफरी तथा नारकंडा में 26.2 डिग्री तापमान दर्ज किया गया. स्थानीय मौसम विज्ञान केंद्रों ने बृहस्पतिवार को निचले पहाड़ी क्षेत्रों में लू चलने की चेतावनी जारी की है तथा 30 मई से तीन जून तक मध्यम और ऊंचे पहाड़ी क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर बारिश होने का अनुमान जताया है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)