Delhi Weather Update: दिल्ली में अधिकतम तापमान 24.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया
Delhi Air Pollution

नयी दिल्ली, 5 मार्च : दिल्ली में सोमवार को अधिकतम तापमान 24.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसम के औसत तापमान से तीन डिग्री कम है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी. राष्ट्रीय राजधानी का न्यूनतम तापमान 9.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसम के औसत तापमान से चार डिग्री कम है. आर्द्रता का स्तर 24 प्रतिशत से 95 प्रतिशत के बीच रहा.

दिल्ली में मंगलवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना है. आईएमडी ने कहा कि अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 25 डिग्री सेल्सियस और नौ डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है. दिल्ली के कुछ हिस्सों में पिछले तीन दिनों से हल्की बारिश हो रही है. दिल्ली में सोमवार सुबह साढ़े आठ बजे तक बीते 24 घंटे में हल्की बारिश दर्ज की गई. यह भी पढ़ें : Lok Sabha Elections 2024: यूपी की सभी सीटों पर NDA की जीत होगी- केशव प्रसाद मौर्य

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के मुताबिक, शाम चार बजे दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 140 था, जो 'मध्यम' श्रेणी में था. शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को 'अच्छा', 51 से 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 से 200 के बीच 'मध्यम', 201 से 300 के बीच 'खराब', 301 से 400 के बीच 'बहुत खराब' और 401 से 500 के बीच 'गंभीर' माना जाता है.