देश की खबरें | मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के एक दिन में सर्वाधिक 1142 नए मामले, 12 लोगों की मौत
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

भोपाल, 20 अगस्त मध्यप्रदेश में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में सर्वाधिक 1142 नए मामले सामने आए जिससे प्रदेश में संक्रमित लोगों की कुल संख्या 49,493 तक पहुंच गयी।

राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से 12 और व्यक्तियों की मौत की पुष्टि हुई है जिससे मरने वालों की संख्या 1,171 हो गयी है।

यह भी पढ़े | तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट को अडानी एंटरप्राइजेज को सैंपने को लेकर केरल के सीएम पिनाराई विजयन ने बुलाई सर्वदलीय बैठक: 20 अगस्त 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

मध्य प्रदेश के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया, ‘‘पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण से इंदौर में तीन, भोपाल एवं सागर में दो-दो तथा जबलपुर, खंडवा, धार, रीवा एवं होशंगाबाद में एक- एक मरीज की मौत की पुष्टि हुई है।’’

उन्होंने बताया, ‘‘राज्य में अब तक कोरोना वायरस से सबसे अधिक 349 मौत इन्दौर में हुई हैं। भोपाल में 254, उज्जैन में 76, सागर में 43, जबलपुर में 58, ग्वालियर में 27, बुरहानपुर में 25, खंडवा में 21 एवं खरगोन में 24 लोगों की मौत हुई हैं। बाकी मौतें अन्य जिलों में हुई हैं।’’

यह भी पढ़े | पाकिस्तान के रेल मंत्री Sheikh Rasheed ने भारत को दी परमाणु हमले की धमकी, बोले असम तक है टारगेट, मुसलामनों को नहीं होगा नुकसान.

अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में बृहस्पतिवार को कोविड—19 के सबसे अधिक 189 नये मामले इंदौर जिले में आये है, जबकि भोपाल में 162, ग्वालियर में 130, जबलपुर में 85, झाबुआ से 37 एवं नीमच से 34 नये मामले आये।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में कुल 49,493 संक्रमितों में से अब तक 37,540 मरीज स्वस्थ होकर घर चले गये हैं और 10,782 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है।

उन्होंने कहा कि बृहस्पतिवार को 1065 रोगियों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

अधिकारी ने बताया कि वर्तमान में राज्य में कुल 3,913 निषिद्ध क्षेत्र हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)