मथुरा, 12 अप्रैल देशव्यापी लॉकडाउन (सार्वजनिक पाबंदी) के बीच मथुरा रिफाइनरी ने देश के विभिन्न इलाकों में कोलतार (बिटुमन) की आपूर्ति फिर से शुरू कर दी है। सरकार ने कोरोना वायरस महामारी के सामुदायिक फैलाव को रोकने के लिए आवागमन पर सार्वजनिक पाबंदी लागू की है।
मथुरा रिफाइनरी के कार्यकारी निदेशक अरविंद कुमार ने यहां रविवार को संवाददाताओं से कहा, ‘रिफाइनरी से 100 ट्रक कोलतार रवाना किया गया है।’’
सार्वजनिक पाबंदी के दौरान अब तक पेट्रोल और डीजल की आपूर्ति की जा रही थी तथा कोलतार की आपूर्ति रुकी हुई थी। कुमारने कहा रिफाइनरी में 24 घंटे काम चालू है तो कोलतार का स्टॉक बढ़ता ही जा रहा है। इसलिए इसकी आपूर्ति करना जरूरी हो गया था।
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के लोक निर्माण विभाग और जिला प्रशासन को भरोसे में लेने के बाद इनकी आपूर्ति शुरू की गयी है।
कुमार ने कहा कि कोलतार की आपूर्ति करने वाले ट्रक ड्राइवरों को मास्क, सैनेटाइजर और खाने के पैकेट उपलब्ध कराए गए हैं ताकि रास्ते में उन्हें दिक्कतों का सामना ना करना पड़े।
कुमार ने कहा कि तीन हफ्ते की सार्वजनिक पाबंदी के दौरान जहां डीजल और पेट्रोल की मांग में कमी आयी है। वहीं एलपीजी सिलेंडरों की मांग बढ़ी है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)