जरुरी जानकारी | मारुति सुजुकी की वाहन बिक्री जुलाई में तीन प्रतिशत बढ़ी

नयी दिल्ली, एक अगस्त वाहन बनाने वाली देश की प्रमुख कंपनी मारुति सुजुकी की कुल बिक्री जुलाई में तीन प्रतिशत बढ़कर 1,81,630 इकाई हो गई। यह वृद्धि बहु-उपयोगी वाहन खंड में मांग के कारण हुई।

मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (एमएसआईएल) ने मंगलवार को बयान में कहा कि कंपनी ने जुलाई, 2022 में कुल 1,75,916 इकाई की बिक्री की थी।

कुल घरेलू यात्री वाहन बिक्री छह प्रतिशत वृद्धि के साथ 1,52,126 इकाई रही, जो जुलाई, 2022 में 1,42,850 इकाई थी।

अल्टो, एस-प्रेसो जैसी छोटी कार की बिक्री घटकर 9,590 इकाई रही, जो जुलाई, 2022 में 20,333 इकाई थी।

बलेनो, सेलेरियो, डिजायर, इग्निस और स्विफ्ट जैसी कॉम्पेक्ट कारों की बिक्री भी 21 प्रतिशत गिरकर 67,102 इकाई रह गई, जो जुलाई, 2022 में 84,818 इकाई थी।

ब्रेजा, अर्टिगा, फ्रोंक्स, ग्रांड विटारा, जिम्नी और एक्सएल6 जैसे बहु-उपयोगी वाहनों की जुलाई में 62,049 इकाई बिकी, जो जुलाई, 2022 के 23,272 इकाई के मुकाबले दो गुने से भी ज्यादा है।

एमएसआईएल ने कहा कि जुलाई में उसका निर्यात 22,199 इकाई रहा, जो जुलाई, 2022 में 20,311 इकाई था।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)