जरुरी जानकारी | मारुति सुजुकी की कुल बिक्री मार्च में 10 प्रतिशत बढ़कर 1,87,196 इकाई पर

नयी दिल्ली, एक अप्रैल मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) की कुल बिक्री इस साल मार्च में 10 प्रतिशत बढ़कर 1,87,196 इकाई हो गयी। पिछले साल इसी महीने में कंपनी ने 1,70,071 वाहन बेचे थे।

मारुति सुजुकी इंडिया ने बयान में कहा कि वित्त वर्ष 2023-24 में कंपनी ने 17,93,644 इकाइयों की उच्चतम वार्षिक घरेलू बिक्री दर्ज की। इसके अलावा 2,83,067 इकाइयों का रिकॉर्ड निर्यात किया गया।

इसके साथ ही कंपनी ने बीते वित्त वर्ष के दौरान 20 लाख इकाइयों की कुल वार्षिक बिक्री का आंकड़ा पार किया।

मारुति सुजुकी ने बताया कि मार्च में उसकी कुल घरेलू बिक्री 1,61,304 इकाई रही, जबकि एक साल पहले इसी महीने में यह आंकड़ा 1,39,952 इकाई था।

घरेलू बाजार में यात्री वाहन की बिक्री पिछले महीने 1,52,718 इकाई रही, जो एक साल पहले इसी अवधि में 1,32,763 इकाई थी।

समीक्षाधीन माह में कंपनी का निर्यात 25,892 इकाई रहा, जो 2023 में 30,119 इकाई था।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)