नयी दिल्ली, एक नवंबर वाहन विनिर्माता मारुति सुजुकी इंडिया ने अक्टूबर में 2,06,434 इकाइयों की बिक्री के साथ अब तक की सर्वाधिक मासिक बिक्री दर्ज की है।
कंपनी ने अक्टूबर 2023 की 1,99,217 इकाई की तुलना में पिछले महीने चार प्रतिशत अधिक 2,06,434 इकाइयों की बिक्री की।
मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने बयान में कहा, पिछले महीने घरेलू यात्री वाहनों की कुल बिक्री पांच प्रतिशत घटकर 1,59,591 इकाई रही, जबकि पिछले साल इसी महीने में 1,68,047 इकाई थी।
ऑल्टो और एस-प्रेसो सहित छोटी कारों की बिक्री अक्टूबर 2023 में 14,568 इकाइयों से घटकर 10,687 इकाई रह गई। बलेनो, सेलेरियो, डिजायर, इग्निस, स्विफ्ट, टूर एस और वैगनआर सहित कॉम्पैक्ट कार की बिक्री घटकर 65,948 इकाई रह गई, जो एक साल पहले इसी महीने में 80,662 इकाई थी।
ब्रेजा, ग्रैंड विटारा, अर्टिगा और एक्सएल6 समेत यूटिलिटी वाहनों की बिक्री पिछले महीने 70,644 इकाई रही, जबकि इससे पहले इसी महीने में 59,147 इकाई थी।
वैन ईको की बिक्री पिछले महीने 11,653 इकाई रही, जबकि पिछले साल इसी महीने में यह 12,975 इकाई थी, जबकि हल्के वाणिज्यिक वाहन सुपर कैरी की बिक्री 3,894 इकाई से घटकर 3,539 इकाई रह गई।
एमएसआई ने कहा, अक्टूबर में उसका निर्यात 33,168 इकाई रहा, जबकि पिछले साल इसी महीने में 21,951 इकाई का निर्यात हुआ था।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)