नयी दिल्ली, दो जनवरी कार बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) का उत्पादन दिसंबर, 2022 में 17.96 प्रतिशत घटकर 1,24,722 इकाई रहा। कंपनी ने सोमवार को शेयर बाजार को भेजी सूचना में यह जानकारी दी।
कंपनी ने दिसंबर, 2021 में कुल 1,52,029 इकाइयों का उत्पादन किया था।
समीक्षाधीन महीने में कंपनी की छोटी कारों और कॉम्पैक्ट खंड का उत्पादन घटकर 83,753 इकाई रह गया। दिसंबर 2021 में इस खंड में 1,06,090 इकाइयों का उत्पादन हुआ था। छोटी कारों में ऑल्टो और एस-प्रेसो शामिल हैं। वहीं कॉम्पैक्ट खंड में कंपनी स्विफ्ट, सेलेरियो, इग्निस, बलेनो और डिजायर जैसे मॉडल बेचती है।
बयान के अनुसार ब्रेजा, एर्टिगा,जिम्नी, एस-क्रॉस और और एक्सएल6 जैसे ‘यूटिलिटी’ वाहनों उत्पादन भी कम होकर 27,303 इकाई रहा। इससे एक साल पहले इसी महीने में यह संख्या 31,794 इकाई थी।
इसी तरह हल्के वाणिज्यिक वाहन सुपर कैरी का उत्पादन भी 3,262 इकाइयों से घटकर 587 इकाई रह गया।
एमएसआई के वरिष्ठ कार्यकारी अधिकारी (विपणन एवं बिक्री) शशांक श्रीवास्तव ने रविवार को कहा था कि कंपनी जनवरी, 2023 से अपने वाहनों का ‘स्टॉक’ बहुत कम स्तर पर रखना चाहती है।
उन्होंने कहा, ''हमें उत्पादन को नियंत्रित करना था क्योंकि हम 2022 मॉडल के ‘स्टॉक’ को कम रखना चाहते थे...।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)