बाड़मेर, चार अगस्त: राजस्थान के बाडमेर जिले में पुलिस ने एक व्यक्ति की हत्या के मामले में 37 वर्षीय उसकी पत्नी को उसके दो प्रेमियों के साथ गिरफ्तार किया है.पुलिस के अनुसार जरीना बानो के अपने दो रिश्तेदारों अलाउद्दीन खान (21) और बरकत खान (43) के साथ अवैध संबंध थे और तीनों ने एक महीने पहले बानो के पति यूसुब खान (47) की हत्या की साजिश रची थी.
पुलिस के अनुसार अलाउद्दीन खान और बरकत खान एक औ दो अगस्त की दरमियानी रात को युसूब खान को सुनसान लगह पर ले गए और उन्होंने उस पर पत्थर से हमला कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई. उन्होंने शव को बालोतरा कस्बे के मुद्रा रोड पर कामाक्षी कॉलेज के पास फेंक दिया.
बाडमेर पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार ने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को अलाउद्दीन की गतिविधियों पर संदेह हुआ जिसके बाद उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की गई. पूछताछ में उसने बरकत खान के साथ मिलकर षडयंत्र के तहत यूसुब की हत्या कबूल कर ली. हत्या के षडयंत्र में जरीना बानो भी शामिल थी.
कुमार ने बताया कि तीनों को हत्या के मामले में गिरफ्तार किया गया है. यूसुब नशे का आदी था और वह अपनी पत्नी के साथ मारपीट करता था. बरकत खान उनके साथ रहता था और उसकी जरीना बानो के साथ नजदीकियां बढ गई और दोनों में संबंध हो गये. जब युसूब को इस बारे में पता चला तो उसने आपत्ति जताई जिसके बाद बरकत खान अलग रहने लगा.
पुलिस के मुताबिक इसी दौरान अलाद्दीन को जरीना और बरकत के बीच अवैध संबधों के बारे में पता चला तो उसने भी जरीना के साथ संबंध बना लिये. बाद में तीनों ने युसूब की हत्या की योजना बनाई.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)