Pakistan: पाकिस्तान में संगमरमर की खदान ढहने से 19 की मौत,

पाकिस्तान के जियारत घर पर्वत पर संगमरमर की खदान की छह इकाइयां ढह गईं, जिसमें कम से कम 19 लोगों की मौत हो गई.

प्रतिकात्म तस्वीर (Photo Credits: ANI)

पेशावर: पाकिस्तान के जियारत घर पर्वत पर संगमरमर की खदान की छह इकाइयां ढह गईं, जिसमें कम से कम 19 लोगों की मौत हो गई. जिओ न्यूज ने मंगलवार को खबर दी कि खदान सोमवार रात ढही जिसमें फौरन ही 12 खनिकों की मौत हो गई. जिला मोहमंद अस्पताल में सात घायलों के दम तोड़ने के बाद मृतक संख्या बढ़ गई. मरने वालों में ज्यादातर श्रमिक हैं.मृतकों में कुछ वे लोग भी शामिल हैं जो खैबर पख्तूनख्वा के सूफी शहर में तलहटी पर जमा हुए थे.

यह शहर अफगानिस्तान सीमा के करीब और प्रांतीय राजधानी पेशावर से 85 किलोमीटर दूर है.

मोहमंद जिला पुलिस अधिकारी (डीपीओ) तारिक हबीब ने जिओ न्यूज़ से कहा कि 15 से 20 लोग अब भी मलबे में दबे हुए हैं. उन्होंने कहा कि सोमवार रात को अंधेरे की वजह से बचाव अभियान प्रभावित हुआ था और बचाव अभियान के लिए भारी मशीने मंगलवार को ही आ सकीं.

यह भी पढ़े | India-China Border Tension: चीन का आरोप भारतीय सैनिकों ने क्रॉस किया एलएसी और की फायरिंग, इंडियन आर्मी ने आरोपों को पहले ही नकारा.

खबर के मुताबिक, उपायुक्त इफ्तिखार आलम ने बताया कि मृतकों की संख्या बढ़ने का अंदेशा है.

डॉन अखबार की खबर के मुताबिक, जब खदान ढही, उस वक्त तकरीबन 45 मजदूर खुदाई कर रहे थे. खबर के अनुसार, प्रांतीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (पीडीएमए) ने बताया है कि नौ लोगों को बचाया गया है. बचाव अधिकारी बिलाल फैज़ी ने बताया कि अधिकतर घायलों की हालत नाजुक है.

डॉन न्यूज़ ने पीडीएमए के बयान के हवाले से बताया है " मलबे में फंसे लोगों को निकालने के लिए बचाव अभियान चलाया जा रहा है. पेशावर से मोहमंद के लिये पांच एंबुलेंस और एक रिकवरी गाड़ी भेजी गई है"

मोहमंद जिला कबायली एजेंसी का क्षेत्र है। यह संगमरमर के भंडार के लिए मशहूर है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

संबंधित खबरें

AUS vs PAK 3rd T20 2024 Dream11 Team Prediction: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टी20 में लाज बचाने उतरेगी पाकिस्तान, यहां जानें कैसे चुनें बेस्ट ड्रीम11 फैंटेसी प्लेइंग इलेवन

AUS vs PAK 3rd T20 2024 Preview: पाकिस्तान के खिलाफ तीसरे टी20 में वाइटवाश करने उतरेगी ऑस्ट्रेलिया, मैच से पहले जानें हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

AUS vs PAK 3rd T20I, Hobart Stats: ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच तीसरा टी20, यहां जानें बेलेरिव ओवल स्टेडियम के आंकड़े; पिच रिपोर्ट, सबसे ज्यादा रन और विकेट लेने वाले खिलाड़ी

Australia vs Pakistan 3rd T20I 2024 Live Streaming: तीसरे टी20 में पाकिस्तान का सूपड़ा साफ करने के इरादे से उतरेगी ऑस्ट्रेलिया, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबला का लुफ्त

\